ग्रामीणों की जनजीवन से खिलवाड़ नहीं करेंगे बर्दाश्त : राजेश सिंह मरकाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210905 WA0047

अडानी तथा अंबुजा कंपनी के ब्लास्टिंग से दहशत ग्रामीणों से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात ..

R.O. No. 13098/21
IMG 20210905 WA0046

रायगढ़ – सरोज श्रीवास


तमनार-रायगढ़ जिला का औद्योगिक क्षेत्र तमनार ब्लॉक के करवाही, खम्हरिया, बजरमुड़ा गांव के पास स्थापित अडानी तथा अंबुजा  कंपनी के द्वारा कोयला खनन के लिए लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है।ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा ब्लॉस्टिंग करने की सूचना ग्रामीणों को नहीं दी जाती। किसी भी समय ब्लास्टिंग कर दिया जाता है।इसका कोई टाइम-टेबल नहीं है।ब्लॉटिंग होने की वजह से ग्रामीणों की घर की दीवारों पर दरारें आ गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार कंपनी  प्रबंधन से इस बात की शिकायत की जाती रही है। लेकिन कंपनियों के द्वारा ग्रामीणों की कोई बात नहीं सुनी जाती है। इस बात को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात की तथा उनका हालचाल जाना। गोंडवाना पार्टी गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह मरकाम ने ग्रामीणों से मिलने के बाद कहा ग्रामीण बहुत ही दहशत में हैं।कंपनी वाले ग्रामीणों के जन-जीवन से कर रहे हैं खिलवाड़ कंपनी प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।तथा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के जन जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कंपनी प्रबंधन के द्वारा ब्लॉस्टिक कार्यों में सुधार नहीं किया जाता है। तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी क्षेत्र के ग्रामीणों को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। तथा कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को रोका जाएगा।जिसमे जन- धन की हानि की जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment