---Advertisement---

गैर महिला से नजदीकियों को लेकर रोक-टोक पर आरोपी ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर फोड़कर कर दी हत्या

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230222 175311

पत्नी के हत्यारे आरोपित पति को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

20 फरवरी के रात्रि घरघोड़ा से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ईलाज के लिये भर्ती करायी गई महिला चमेली बाई (उम्र 32 साल) का 21 फरवरी की सुबह निधन हो गया । चमेली बाई को मारपीट से आयी चोट पर गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर आया था । अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई । घटन की जानकारी घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मिलने पर मृतिका के गांव से जानकारी लिये, जानकारी मिली कि मृतिका चमेली बाई को उसके पति घासीराम चौहान द्वारा हत्या की नियत से घर कुछ दूर तालाब, खेत ले जाकर पत्थर से सिर में चोट पहुंचाया गया था । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई और तत्काल एसएसपी रायगढ़ सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपी घासीराम चौहान की धरपकड़ में पुलिस टीम लग गई, 21 फरवरी के रात को ही आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसकी आज विधिवत गिरफ्तारी कर हत्या के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।

हिरासत में लिये गये आरोपी घासीराम चौहान ने बताया कि ग्राम भैसबुडी, लैलूंगा की चमेली चौहान से हुआ है जिससे तीन बच्चे हैं । चमेली अक्सर अन्य महिला से अवैध संबंध होने की शंका करके लडाई झगडा करती थी। दिनांक 20.02.2023 के रात्रि एक दोस्त का मोबाइल पर कॉल आने पर उससे बात करने लगा। तब मेरी पत्नी चमेली हमेशा मोबाईल में किसी महिला से बात करते रहते हो कहकर मोबाईल को छिनने लगी जिसे मना किया । उसकी इन हरकतों के कारण उसकी हत्या करने की नियत से चमेली को घर के पास नवातराई तालाब तरफ ले गया । रात्रि करीब 08.30 बजे तालाब के पास भी चमेली उन्हीं बातों को लेकर लड़ने-झगड़ने लगी जिसे हाथ-मुक्का से मारपीट करके जमीन में गिरा दिया और पगडंडी में पडे हुए बडे पत्थर से उसके सिर, माथा को कई बार मारा जिससे चमेली चौहान का सिर फट कर खून निकलने लगा। उसी समय गांव के दो व्यक्ति देख लिये, तब वहां से भाग गया । चमेली को गंभीर हालत में घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रिफर किया गया था । सुबह चमेली चौहान की मौत हो गई है । मामला संदेहास्पद होने से मेडिकल कॉलेज से थाना चक्रधरनगर को तहरीर भेजा गया । मूल घटनास्थल थाना घरघोड़ा क्षेत्र का होने से चक्रधरनगर पुलिस द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर घरघोड़ा को अग्रिम कार्यवाही के लिए मर्ग डायरी भेजा गया है । घरघोड़ा पुलिस मर्ग डायरी पर से आरोपी चमेली चौहान के पति घासीराम चौहान पर हत्या का अपराध धारा 302 आईपीसी) दर्ज कर फरार आरोपी को कोगनारा तथा उसके रिस्तेदारों के यहां पतासाजी किया गया देर रात कोगनारा जंगल में छिपे आरोपी घासीराम चौहान को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया है । आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना कारित खून लगा पत्थिर बरामद कर जप्त किया गया है ।

एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर गंभीर अपराध की घटना पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, विल्फ्रेड मसीह एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment