गैर इरादतन हत्या मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने भेजा रिमांड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपी अपने साथियों के साथ जंगली सुअर का शिकार लगा रखा था करंट, जिसके चपेट में आने से हुई थी साथी की मौत

IMG 20221216 WA0288
धरमजयगढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले के फरार आरोपी सुनील तिर्की को आज उसके गांव ग्राम पोटिया के पास देखे जाने की मुखबिर सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 
आरोपी सुनील कुमार तिर्की पिता हीरा लाल उम्र 27 वर्ष निवासी पोटिया थाना धरमजयगढ़ अपने साथी सुफल राठिया और पंचराम राठिया के साथ 07 दिसबंर के शाम गांव के बाहर खेत में जंगली सुअर का शिकार करने लोहे के तार बिछाकर रखे थे, उसी करंट की चपेट में आकर सुफल राठिया फौत हो गया था।जानकारी के मुताबिक 08 दिसंबर को थाना धरमजयगढ़ में सुफल सिंह राठिया (उम्र 53 वर्ष) के बड़े भाई और परिजन थाना में सुफल सिंह राठिया के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराये थे । गुम इंसान के दौरान संदेही पंचराम राठिया को पुलिस 09 दिसंबर को हिरासत में ली । संदेही से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ । संदेही पंचराम राठिया अपने इकबालिया बयान में बताया था कि उसने अपने साथी सुनील तिर्की और सुफल राठिया (मृतक) के साथ जंगली सुअर के शिकार के लिये लोहे का तार और बिजली का तार लेकर गांव के दरस राठिया के खेत के मेड़ में करंट लगाये थे जिसकी चपेट में आकर सुफल राठिया मौके पर ही फौत हो गया, दोनों पकड़े जाने के भय से सुफल राठिया के शव को दोनों गांव के घूमानारा डैम में डाल कर फरार हो गये थे । मामले में दिनांक 11.12.2022 को आरोपी पंचराम राठिया और सुनील तिर्की के विरूध *धारा 304, 201, 34 आईपीसी* का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पंचराम राठिया पिता चंदनसिंह 35 वर्ष ग्राम पोटिया राठिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, फरार आरोपी सुनील तिर्की की पतासाजी की जा रही थी जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment