


अमरदीप चौहान की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत गारे में खमरिया जनसुनवाई में हुये लाठीचार्ज 5 जनवरी 2008 के खिलाफ काला दिवस के रूप में शौर्य दिवस मनाया गया जिसमें हरिहर पटेल अमृतलाल राठिया सविता शिव पटेल गणेशवती चौहान राजेश त्रिपाठी जनचेतना रायगढ़ राजेश गुप्ता, अमरदीप चौहान एवं अन्य आसपास के भारी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमें सबसे पहले संविधान के उद्देश्य का पाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं भारत के संविधान में देश के नागरिकों को मिले मौलिक अधिकारों पर चर्चा की गई एवं आने वाले समय में समाज के सभी वर्ग धर्म जाति एवं संप्रदाय के लोगों को एकजुट करने का निर्णय लिया गया।















