---Advertisement---

गाँजा तस्करों पर बेक टू बेक कार्यवाही ….कार से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो गांजा तस्कर कंचनपुर के पास पकड़ाये …. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEiTDDajexCZZplcIYK3BqI2L8wZlxP6Aa7gzaar98v8bZuV4VjpLBIA h8ElqS6r fyOxrgmoCDGUJNBtkrOpZCAZ9Nd0tuuhjN812CCO5N4ki1VbytSalyHq7L48Odr8oca uUc 8VqnuT0rejN4dTWvuyRmNak4cXoG9T3HifLDqSZtupOC7v1Pbeaw=w400 h300


सरिया पुलिस की कार्रवाई में गांजा तस्कारों से पकड़ा गया ₹12.50 लाख कीमत का 25 किलो गांजा..


नाकेबंदी कार्रवाई में कार से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो गांजा तस्कर कंचनपुर के पास पकड़ाये..


गिरफ्तार दो तस्कारों के साथ ओडिसा के गांजा बेचने वाले और जांजगीर के गांजा मंगाने वाले पर भी एफआईआर..


जिले में बेक-टू-बेक गांजे पर कार्यवाही डोंगरीपाली पुलिस दुपहिया पर तस्करी कर रहे आरोपियों से जप्त किया गया था 50 किलो गांजा..

एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर गांजा के अवैध परिवहन पर जिले में लगातार कार्रवाही की जा रही है । कल डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दो एनडीपीएस की कार्रवाई में तीन गांजा तस्करों से 50 किलो गांजा की जप्ती की गई थी । 


इसी क्रम में दिनांक 26.12.2021 को एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के सुपरविजन एवं थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कंचनपुर बेरियर के पास नाकेबंदी कर कार से गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों से 25 किलो गांजा की जप्त की गई है ।  


थाना प्रभारी एसआई कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि कंचनपुर बेरियर होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर आने वाले है, सूचना विश्वसनीय प्रतीत होने पर थाना प्रभारी द्वारा मुख्य मार्ग कंचनपुर बेरियर के साथ ही अंदरूनी रास्तों पर नाकेबंदी कराया गया था, इसी दरम्यान शाम करीब 18:00 बजे बजे सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार यादव के साथ नाकेबंदी कर रहे स्टाफ द्वारा एक सफेद रंग के सेवरलेट कार क्रमांक CG 04 CP-8400 में ओडिसा की ओर से आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर चेकिंग के कारण बताकर पूछताछ कर उनके वाहन की विधिवत तलाशी ली गई । कार के डिक्की के अंदर 25 प्लास्टिक पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला,जिसके वजन पर 25 किलो गांजा किमती 125000 रूपये का पाया गया  । दोनों आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम (1) डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा पिता प्रेमलाल चंद्रा उम्र 28 वर्ष साकिन पिहरीद थाना माल खरौदा जिला जांजगीर चांपा (2) बादल राणा पिता हरिराणा उम्र 44 वर्ष साकिन देवलडुंढा थाना भठली जिला बरगढ (उडिसा) बताये । आरोपियों द्वारा अपने मेमोरंडम पर सोनपुर उडिसा के रितु राज से गांजा खरीद कर गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर के पास लेकर जाना बताये । गिरफ्तार दो आरोपी डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा एवं बादल राणा सहित गांजा के अवैध कारोबार में लगे रितु राज निवासी सोनपुर ओडिशा एवं गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर पर थाना सरिया में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी के.के. पटेल, सहायक उपनिरीक्षक विमल यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, विपिन देहरी की अहम भूमिका रही है ।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment