जिले में लगतार संपत्ति संबंधी अपराधों में वृद्धि हो देखते हुए पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि गस्त को प्राथमिकता देते हुए सस्पेक्ट व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही संबंधी दिशा-निर्देश व उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन फलस्वरूप आज दिनांक 15.01.2022 को थाना प्रभारी निरी. अमित सिंह व टीम सहा.उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, आर. बीरबल भगत, पुरूषोत्तम सिदार द्वारा रात्रि गस्त पेट्रोलिंग दौरान ग्राम चिमटापानी बस स्टेण्ड पास संदेहास्पद स्थिति में एक मोटर पंप रखकर बैठा मिला जिसे नाम पता पूछने पर टाल-मटोल करते अपना नाम दिनेश यादव पिता एतवारसिंह उम्र 19 वर्ष नि. बटुराकछार का होना बताया जिसके पास रखे मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर टाल-मटोल जवाब देते हुए कागजात भी नहीं होना बताया। जिसे बारिकी से पूछताछ करने पर थाना लैलूंगा क्षेत्रांतर्गत लारीपानी गांव आसपास किसी के कोलाबाडी कुंआ में लगे मोटर पंप को निकाल कर चोरी कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाशना बताया। जिस पर उक्त मोटरपंप साबर कंपनी 01 एच.पी. कीमति 15000रू. को चोरी की संपत्ति होने से जप्त कर आरोपी को धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*********************************