गल्ला किराना दुकान से रुपए और मोबाइल स्पीकर, ब्लूटूथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

थाना लैलूंगा के ग्राम पाकरगांव गांव में रहने वाले आदर्श जायसवाल द्वारा कल थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22/08/2023 की रात्रि उसके किराना दुकान का गला खुला रहने से कोई अज्ञात व्यक्ति नगदी रकम, मोबाइल ब्लूटूथ, स्पीकर और 1 लीटर पेट्रोल चोरी कर ले गया था, रात में ही दुकान आसपास पता करने पर गांव के युवराज सिदार द्वारा दीवाल फांद कर रात्रि में किराना दुकान घुसकर चोरी करना की जानकारी मिली, आदर्श जायसवाल के रिपोर्ट पर आरोपी युवराज सिदार पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ *आरोपी युवराज सिदार पिता बलराम सिदार उम्र 19 साल निवासी पकड़गांव जूनापारा थाना लैलूंगा को हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ में चोरी करना कबूल किया । आरोपी के मेमोरेंडम पर नगदी रकम, मोबाइल स्पीकर और ब्लूटूथ जुमला कीमती 2500 रुपए की मशरूका जप्त कर आरोपी को न्यायिक निर्माण पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment