भव्य आयोजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बनाया समारोह को यादगार
तलईपल्ली के एनटीपीसी कोयला खनन परियोजन में गुरूवार को 74वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। एनटीपीसी तलईपल्ली के आवासीय परिसर कोसल विहार में देशभक्ति के सौंदर्य की चादर ओढ़े मंच पर कई रंग बिरंगे कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों को पेश कर समारोह को सफलतापूर्वक विराम दिया। 74वें गणतंत्र दिवस के समारोह की शुरुआत परियोजना के प्रमुख सोमेस बंद्योपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। बंद्योपाध्याय ने सुरक्षा परेड का निरिक्षण किया और सभी परिभागियों के साथ एक सुर में राष्ट्रगान गाया। इस के तुरंत बाद परियोजना प्रमुख ने मंच पर आकर सभी उपस्थित जनों को सम्भोदित किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। बंद्योपाध्याय ने कहा की एनटीपीसी तलईपल्ली में सुरक्षा का सर्वोच्चम स्थान है। परियोजना की फाइव-स्टार रेटिंग के लिए बंद्योपाद्यय ने अपना हर्ष व्यक्त किया और आने वाले समय में भारत के विकास में एनटीपीसी और तलईपल्ली परियोजना की भूमिका को प्रकाशित किया। उन्होंने एनटीपीसी तलईपल्ली की उपलब्धियों को भी अपने भाषण का हिस्सा बनाया और सभी कर्मचारियों को नयी ऊंचाइयां छूने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोत्साहन के साथ साथ एनटीपीसी के कर्मचारी प्रशंसा के भी पात्र बने। विभिन्न श्रेणियों में कर्मठता और उत्कृष्टता के प्रदर्शन के लिए कई कर्मचारियों को बंद्योपाध्याय द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जिस तरह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष में विविध संस्कृतियों का तालमेल दिखाई देता है ठीक उसी तरह, एनटीपीसी तलईपल्ली के आवासीय परिसर में भी विभिन्न संस्कृतियों का प्रदर्शन देखने को मिला। घरघोड़ा और रायकेरा के सरस्वती शिशु मंदिर और चोटिगुड़ा ग्राम के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्रों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। किसी ने देशभक्ति का रंग मंच पर बिखेरा तो किसी ने नारी शक्ति पर सुन्दर प्रस्तुति कर सभी की प्रशंसा बटोरी। कुछ छात्रों ने भ्रूण हत्या पर रोंगटे खड़े कर देने वाले नाटक की पेशकश की।
एनटीपीसी के कर्मचारियों और उनके परिवारों की भी गणतंत्र दिवस के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरपूर भागेदारी रही। कौशल प्रतिभा के साथ साथ देशप्रेम को मंच पर दर्शाने में किसी ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रभावित ग्रामवासियों की जागरूकता के लिए सूचना रथ का उदघाटन कर उसे लॉन्च किया। यह सूचना रथ गाँव गाँव जाकर, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुमोदित पुनर्वास नीति के बारे में ग्रामवासियों को सूचित करेगा। गणतंत्र दिवस के इस उत्सव को, एनटीपीसी तलईपल्ली के सभी कर्मचारियों ने रंग बिरंगी पतंगों के साथ विराम दिया।