165 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल ने IED बरामद कर बडा हादसा टाला
बीजापुर..जिले के नक्सल गढ कुंदेर गाँव में हाल ही में 165 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल के द्वारा नये कैम्प की स्थापना की गई है। कैंप के स्थापित होने के बाद से ही जहां ग्रामीणों में नक्सल हिंसा से मुक्ति की नई आशा जागृत हुई है तो वहीं नक्सलियों की नाराजगी बढ़ी है।
इस लिहाज से माओवादी लगातार प्रयास करते रहे हैं कि किसी तरह से बल के जवानों को नुकसान पहुंचा जाएं। हालाकि माओवादियों का अब तक का कोई भी प्रयास जवानों की सक्रियता और सजगता से सफल नहीं हो पाया है। इस क्रम में बीते कल दिनांक 25/जनवरी/2023(गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व) को दोपहर के समय कुंदेर मिसिगुडा के बीच परिचालनिक ड्यूटी के दौरान सजग जवानों ने एक मोर्टार बम बरामद किया तथा पूरी सावधानी बरतते हुए इलाके की तलाशी ली।
इस दौरान वाहिनी के बम निरोधक दस्ते ने लगभग 04 किलोग्राम की शक्तिशाली टिफिन IED भी बरामद की. जिसे नक्सलियों ने जमीन में गढे हुए मोर्टार बम के ही पास बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लगा रखा था। बम की बरामदगी के बाद पार्टी कमांडर के निर्देश पर जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की एवं बम निरोधक दस्ते के द्वारा मोर्टार बम और IED को वहीं नष्ट किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि यह IED के.रि.पु. बल 165 वीं वाहिनी द्वारा स्थापित कुंदेर कैम्प को जवानों को अधिक से अधिक नुकसान पहूँचाने और क्षेत्र में जारी सडक निर्माण कार्यों (जगरगुंडा-सिलगेर)को रोकने के उद्देश्य से ही नक्सलियों ने बम लगाया था। हालाकि इस शक्तिशाली IED को नष्ट करके 165 वीं वाहिनी को.रि.पु.बल के जवानों नें 74 वीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक बडा हादसा होने से टाल दिया ।