रिषभ तिवारी की रिपोर्ट:
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव में दबंगों के द्वारा जबरन एक किसान के खेत की जुताई कर दी गई और किसान की पत्नी के द्वारा खेत जोतने से मना करने पर आरोपियों के द्वारा महिला से कथित तौर पर अभद्रता की गई और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसे वहां से भगा दिया गया। इस मामले में पीड़िता के पति सुबल सिकदार पिता स्व. सतीश सिकदार के द्वारा धरमजयगढ़ थाने मे शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में शिकायत कर्ता ने बताया कि वह कमाने खाने के लिए अस्थायी तौर पर घरघोड़ा में निवासरत हैं। उन्होंने बताया कि सागरपुर के ग्रामीणों के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई कि कुछ लोग जबरन रात के समय उनके खेत की जुताई कर दिए हैं। जिसके बाद उनकी पत्नी ने वहां जाकर देखा और अपने खेत की जुताई करने का कारण पूछा तो आरोपियों के द्वारा उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे गाली गलौज करने लगे। इस बात की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। जिसके बाद पीड़िता के पति के द्वारा धरमजयगढ़ थाने में आरोपी आशुतोष सरकार, रामप्रसाद सरकार एवं श्यामा प्रसाद सरकार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।