वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक माइनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, निर्देशों के पालन में प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर, प्रभारी थाना कोतरारोड़ द्वारा थाना कोतरारोड़ के विवेचकों की टीम बनाकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज मुखबिर सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कुरमापाली के तालाब पार खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया, जहां जुआडियान- 01. डिलेश्वर साव पिता समारू साव उम्र 40 वर्ष, 02. बद्रिका साहू पिता नेहरू लाल साहू उम्र 42 वर्ष, 03. देवप्रसाद साव पिता जयलाल साव उम्र 44 वर्ष, 04. टीकम साव पिता छबिलाल साव उम्र 40 वर्ष सभी साकिनान कुरमापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ खुडखुडिया खेलते मिले । जुआरियों के पास से नकद 1020 रूपये, एक हीरो एच एफ डिलक्स, एक टीव्हीएस स्पोर्ट बाइक और 3 मोबाइल जप्त किये गये हैं । आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है ।
खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलते 4 जुआडी गिरफ्तार
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment