---Advertisement---

खर्रा में लाखों का घोटाला …. बिना निर्माण कराए राशि आहरण का आरोप , ग्रामीणों को कार्रवाई का इंतजार …. मामले में क्या कहना है सरपंच का !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEioICKL0RnCyFdpUw9bndZAQDyjpPe0X oYhkH38KDD3RNe5TwIynTZZbgfEVWIOBZL1DylKyor Qg6xYlzibv8mmwfdNx2AQvLYkof Pj3mzNsy6AkWjc1AwSZdzxQL PF8LIm2IUIjyz ie5JhOjOFHOmKSmgpBFfoP714QEqyv13vx9FC60G SmtkQ=w400 h285

रिषभ तिवारी की रिपोर्ट:

ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण कार्य होने के कई मामले देखने सुनने को मिलते हैं  लेकिन धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खर्रा के आश्रित मुहल्ले गलीमार में सरपंच, सचिव ने बिना निर्माण कार्य कराए ही लाखों रुपए के निर्माण कार्यों के पैसे निकाल लिए। खास बात यह है कि इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा दस्तावेजी प्रमाण के साथ संबंधित अधिकारियों से भी की गई, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खर्रा के गलीमार में लाखो रुपए की लागत से स्कूल का अहाता निर्माण, नहानी घर, नाली निर्माण एवं नाडेप टैंक निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। सालभर पहले स्वीकृत हुए इस निर्माण कार्य की शुरूआत अभी तक नहीं हुई है। निर्माण काम के नाम सिर्फ गिट्टी,सीमेंट सहित अन्य सामग्री का पैसा सरपंच-सचिव द्वारा निकाल लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इन कार्यों के मजदुरी भुगतान की राशि का आहरण भी कर लिया गया है। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब गांव के ही जागरूक लोगों ने सूचना के अधिकार के जानकारी मांगी और जब जानकारी सामने आई तो ग्रामीणों को मालूम हुआ कि निर्माण कार्य कागजों में करा दिया गया है जबकि हकीकत में इस कार्य की शुरुआत ही नई हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना निर्माण कराए ही शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है। वही इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ जनपद पंचायत सीईओ के अलावा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तथा जिला कलेक्टर से भी की है। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक ना तो किसी तरह की जांच हुई और ना ही सरपंच सचिव से कोई सवाल जवाब किया गया। ऐसे में इस गांव के ग्रामीण सरपंच-सचिव के खिलाफ जांच-कार्रवाई के इंतजार में दिन गिनने को मजबूर हैं।

AVvXsEjUSgrkajbZocq3gAhrvRqCymqDjspzMq8PHUS69BLWhTUfJSS1zx9992VynrDf7Fywd29Lu0IDfZOD0jXo6zMAiDP9I95KrK352e5gu93brFm8a667qIj8xawekSMC0bLrra1yXvoVHNpLxWTsicnHGdA3Kmgkh0yDxpto5gNnP8UkUmiwtEbdOrV56Q=w400 h328

धरमजयगढ़ सीईओ डॉ.आज्ञामणि पटेल ने बताया कि उन्हें शिकायत की कॉपी ही नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पंचायत के द्वारा ही निर्माण कार्यों की राशि का भुगतान किया गया है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

AVvXsEhbsGO3Gn uupFHc7w4W1u37pjxGnUigZgwBOfbkZY4YavwlDGICh944KgBrq6P2fzIhfrrNiMhUrEJkUwzrQTOLk qgifglhvVTh7TFjfeZzYrlcXIB0n Ht vNhen6WopicjvkVkDAu7GauajA1X4MveniLpHwbhQIPhsZiE1kVvOs7jXB8Jn7bi9ZQ=w400 h343

सरपंच ने गबन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के लिए सामग्री क्रय किया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। बहरहाल इस मामले में आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि जो निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुए हैं उनके लिए लाखों रुपए के मजदूरी भुगतान कर दिए जाने को सरपंच, सचिव और जांच अधिकारी कैसे एक्सप्लेन करेंगे।

AVvXsEjBMfwYBNeVw28s6t0AOSW67Y6Re6Py90DXEE9KpuL3 NtIKNg1b5QndEA03Rv8uqs4 OnBjAMNyw JAO2YlTbPHWFm7CWgbpb4CDU2MA WXlzb BOSkA8xi1j B82ttBzFbPbfcquRQ9B9KMPV2hoY8S tTW8OYirfUGXKb JFMFpIjPk2SMnYa2r6gg=w400 h279

AVvXsEjMuxWyJC9hYS WQi1HASal5ey9k v6huR8tjLMKMhPxFegj4AuZ5uILjfLmzKR6s3wokXJwqtBwDBcKkFCbbgFe5lDOJLbN6d5tYXv7O1vcGlSHH2tq qYwrQDujFOJSrQrBTp PBjiLqznOofmdSKF9LmUZQ9x 9zJduxeSYbwYjjI1Ov FnT8y5gkQ=w400 h253


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment