घरघोड़ा नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद सुशील खांडे (गज्जू) ने किया भाजपा प्रवेश किया ।।
खबर खुलेआम ने 2 दिन पूर्व एक पार्षद जे भाजपा में शामिल होने की खबर चलाई गई थी । आज बात सही साबित हो गई । एक तरफ कांग्रेस निकाय चुनावों में अपने जीत का सिलसिला बनाये हुए है परंतु वही घरघोड़ा नगर पंचायत में कमजोर होती नजर आ रही है भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर घरघोड़ा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद सुशील खांडे (गज्जू) ने भाजपा प्रवेश किया । रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय के हाथों भाजपा गमछा पहनाकर उंन्हे विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। सांसद के गृह ग्राम मुंडाडीह में विधिवत कार्यक्रम कर उंन्हे सदस्यता दिलाई गई। कांग्रेस की सरकार में जनप्रतिनिधियों का कांग्रेस सरकार से मोह भंग होना, सरकार की विफलता है। झूठे एवं कोरे आश्वाशन की सच्चाई अब जनता के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियो को भी समझ आने लगी है। आज इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री अरुण धर दीवान,नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष शिशु सिन्हा,व्यपार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जैनेश्वर मिश्रा,मंडल महामंत्री डा राजेश पटेल,मंडल कोषाध्यक्ष डोले पटेल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितेश शर्मा उपस्थित रहे।