जब से घरघोड़ा में तेजतर्रार नए एसडीएम डिगेश पटेल ने पदभार सम्हाला है, तब से स्थानीय प्रशासन में लगातार कसावट देखी जा रही है। यही कारण है कि 2 दिन पूर्व हल्का पटवारी पुरी के खिलाफ अखबारों में प्रकाशित समाचार को स्वयमेव संज्ञान में लेकर घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल आदेश जारी कर 3 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने खबर के आधार पर लोगों की जनभावनाओ को समझते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया और तत्काल तहसील क्षेत्र के 3 पटवारियों का हल्का परिवर्तन करते हुए नए हल्के का प्रभार सौंपा है। ज्ञातव्य है कि घरघोड़ा और तमनार क्षेत्र के पटवारियों की अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन नए एसडीएम की कार्यप्रणाली के मद्देनजर हमेशा हवाबाजी में काम निपटाने वाले पटवारी में अब अपने-अपने हलकों में गंभीरता से लोगों के काम करते देखे जा रहे हैं।