खदान से बगैर कागजात कोयला चोरी कर ले जाते पकड़ा गया ट्रेलर , 2 आरोपियों को भेजा गया रिमांड , फरार आरोपियों की पतासाजी जारी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230120 WA0143

18 जनवरी को थाना तमनार अंगतर्ग ग्राम गारे पेलमा III कोलरिस लिमिटेड (CSPGCL) के सुरक्षा अधिकारी अविनाश वाका ने थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.01.2023 को वाहन क्रमांक CG-10-R-7600 का चालक सैफ अली पिता रशीद अली के द्वारा खदान के गार्ड चंदन दास की मदद से ट्रेलर वाहन को डिस्पेच गेट से बिना कोई कागजात अंदर प्रवेश कराया । ट्रेलर वाहन कोल स्टाक से कोयला लोड़कर बिना काटाघर में वजन कराये और टी.पी. कागजात बनाये बाहर निकल रहा था जिसे खदान के सुरक्षागार्ड कागज चेक करते समय दस्तावेज जांच के लिए माँगे तो चालक कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया । आवेदन पर थाना तमनार में आरोपियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे चोरी के इस खेल की विस्तृत जांच के लिये कंपनी के अधिकारियों, स्टाफ से पूछताछ किये जिसमें जानकारी मिला कि चालक सैफ अली को कोयला चोरी करने के लिये खदान में पूर्व में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी शंकर पटेल, सुरक्षा गार्ड चंदन दास और ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत राहुल कुमार सिंह ने सहायता किये । खदान में बिना कागजात के कोयला लोड कराने में मदद करने के लिये गार्ड चंदन दास, शंकर पटेल और ट्रांसर्पोट कंपनी का राहुल कुमार सिंह के द्वारा चालक सैफ अली की मदद कर बिना कागजात के सहयोग कर लगभग 30 टन कोयला लोड कर माइस से बाहर ले जा रहा था । आरोपी चंदन दास मानिकपुरी और सैफ अली को तमनार पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उनका मेमोरेडंम बयान लिया गया। आरोपी चंदन दास मानिकपुरी के कब्जे से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल और आरोपी सैफ अली के कब्जे से एक ट्रेलर वाहन क. CG10R7600 मय 30 टन कोयला 1,20,000 रूपये और एक पोक्को कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी (1) सैफ अली पिता स्वर्गीय रशीद अली उम्र 23 साल निवासी पोखरीकला सराडीह थाना बरवाडी जिला लातेहार झारखंड हाल मुकाम सुतर्रा थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ (2) चंदन दास मानिकपुरी पिता सीताराम मानिकपुरी उम्र 36 साल निवासी ओम पुर थाना बालको जिला कोरबा हाल मुकाम ढोलनारा थाना तमनार जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ का स्वास्थ परीक्षण कराकर उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के अन्य आरोपी ट्रांसर्पोटर राहुल सिंह एंव शंकर पटेल घटना दिनांक से फरार है जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है । कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया अनूप कुजूर पारसमणि बेहरा, आरक्षक कमलेश राठिया यशवंत यादव और किशोर कुमार कुल्लू की प्रमुख भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment