
वैश्विक महामारी के बीच 26 जनवरी को देश में 73 गणतंत्र दिवस मनाया गया , आज के दिन नगर के हाई स्कूल ग्राउंड में शासकीय कार्यालयों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाता था और स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाती रही थी कार्यक्रम न होने को लेकर बच्चों में मायूसी देखी गई । विगत 2 वर्षो से नगर में कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न विभागों में झंडा फहराया जा रहा है ।
नगर पंचायत व जय स्तंभ चौक में नप अध्यक्ष – विजय शिशु सिन्हा ने झंडा फहराया गया , तहसील कार्यालय में एसडीएम – अशोक कुमार मार्बल ने झंडा फहराया
*******************************
स्वच्छता दीदियों के साथ एसएलआर एम सेंटर में उपाध्यक्ष – उस्मान बेग
*******************************
*******************************
थाना में एएसआई – चंदन सिंह नेताम , स्वास्थ्य विभाग में – डॉ एसआर पैंकरा ने , शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी – के पी पटेल ने वही कृषि विभाग में – आर पी चौहान ने तो वही कारगिल चौक में राधे यादव ने झंडा फहराया।
*******************************
****************************************************
*******************************
*******************************










