---Advertisement---

कोरोना ब्रेकिंग :- भूपदेवपुर स्थित नवोदय विद्यालय से दो दिनों में 13 और 4 छात्र कोरोना‎ संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप …. सीएचएमओ डॉ केशरी ने स्वास्थ्य अमला को एक्टिव किया .. !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEjo7eUMQFz6WwYIQSbCecTyspEKKe9CySOUnorcirm29TaInAUdxzRg gB21 eLhKkxo7ckx 9sV2KLmtJ2zxYffZR7rBN50FW

5 दिन पहले हॉस्टल में मिलने आए थे पैरेंट्स


200 से ज्यादा सैंपल लिए‎ गए.. संक्रमितों को स्कूल के‎ गेस्ट हाऊस में रखा गयासभी में‎ सामान्य लक्षण है.. दो स्वास्थ्य‎ अधिकारी वहां पर तैनात सीएचमओ डॉ. एसएन केसरी ने की पुष्टि ..!!


शुक्रवार को भूपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल के 13 स्टूडेंट्स कोरोना‎ पॉजिटिव मिले हैं। सारे संक्रमित 8 वीं ‎और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं। ‎शुक्रवार की सुबह स्कूल में 3‎ छात्राओं में सर्दी, खांसी बुखार जैसे ‎लक्षण दिखे तो उनकी कोविड जांच ‎कराई गई। एंटीजन टेस्ट में उनकी‎ रिपोर्ट पॉजिटिव आई ऐसे में‎ सतर्कता बरतते हुए देर शाम को‎ उनके संपर्क में आए बच्चों की जांच‎ की गई तो उसमें 10 संक्रमित‎ स्टूडेंट्स और मिले। सभी संक्रमित‎ स्टूडेंट्स को हॉस्टल से गेस्ट हाऊस‎ में शिफ्ट कर दिया है। देर रात‎ ‎साढ़े 10 बजे तक स्वास्थ्य विभाग‎ की टीम स्टूडेंट्स की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग‎ में जुटी रही। सुरक्षा के मद्देनजर भूपदेवपुर‎ स्थित नवोदय स्कूल कैंपस को‎ कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया‎ है। वर्तमान में यहां छठवीं से लेकर‎‎ 12वी तक कक्षाओं में पढ़ाई चल‎ रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों‎ के अनुसार यहां 3 सौ से ज्यादा‎ स्टूडेंट्स स्कूल परिसर में ही रहते है।‎ मामले में स्कूल की प्राचार्य से बात‎ करने की कोशिश की तो उन्होंने‎ फोन रिसीव नहीं किया।‎ 200 से ज्यादा सैंपल लिए‎ खरसिया के स्वास्थ्य अधिकारियों‎ के अनुसार संक्रमितों को स्कूल के‎ गेस्ट हाऊस में रखा है। सभी में‎ सामान्य लक्षण है दो स्वास्थ्य‎ अधिकारी वहां पर तैनात किये गए हैं।‎ संक्रमित छात्र रायगढ़ आसपास‎ इलाके के है। हॉस्टल में रहकर‎ पढ़ाई करते थे, हर रविवार को यहां‎ पर बच्चों के अभिभावक से मिलने‎ की अनुमति दी जाती है रात में ही‎ इस इलाके को कंटनमेंट जोन‎ घोषित कर दिया गया है, देर रात‎ तक पॉजिटिव स्टूडेंट्स की ट्रैवल‎ हिस्ट्री लेने के साथ एक-एक बच्चों‎ की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।‎ पैरेंट्स से मिलने के बाद‎ बीमार पड़ी तीन छात्राएं‎ सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि स्टूडेंट्स के पैरेट्स हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में आते है। 5 दिनों‎ पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे। उसमें से एक अभिभावक‎ संक्रमित मिली । उनके ही संपर्क में‎ आकर तीन छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ। एहतियातन‎ हॉस्पिटल में सभी स्टूडेंट्स का‎ एंटीजन टेस्ट कराया तो वे‎ पॉजिटिव मिले। ऐसे में देर शाम को‎ स्वास्थ्य विभाग की टीम को‎ हाॅस्टल में जांच शुरू हुई।‎ जाँच में आज शनिवार को 4 और स्टूडेंट संक्रमित पाए गए है कुल मिलाकर अभी तक कुल 17  स्टूडेंट के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है ।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment