
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोनपारा में पेड़ में बंधे रस्सी के नीच नर कंकाल मिलने से दहशत फैल गई है , रस्सी के निचे कंकाल के साथ शरीर के अन्य जगह का हड्डी के साथ ही चप्पल, चूड़ा , बियर की बोतल मौके पर मिला है , घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज कर मार्ग कायम कर विवेचना में लेकर जाँच शुरू कर दिया है । प्राप्त जानकारी अनुसार घटना का अनुमान 1 माह पूर्व का लगाया जा रहा है ।


