---Advertisement---

कोड़ातराई पहुंच आयोजन स्थल का विधायक प्रकाश ने लिया तैयारियां का जायजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231001 WA0113

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, भरोसे के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री सहित दिग्गज नेता करेंगे शिरकत

IMG 20231001 WA0111

रायगढ़ – अगामी 4 अक्टूबर बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकाजुर्न खड़गे एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोड़ातराई में आयोजीत भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आगमन हो रहा है।जिसे लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा हुआ है।जिसे लेकर विधायक प्रकाश नायक कोड़ातराई स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच निरीक्षण किया साथ ही साथ आयोजन की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विदित हो कि 4 अक्टूबर को कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कई विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
1 लाख से अधिक लोगो की जुटेगी भीड़
गौरतलब हो कि भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर रविवार को विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों साथ बैठक हुई।जिसमे जिला प्रशासन द्वारा काग्रेस पदाधिकारियों से भी आयोजन को सफल बनाने सुझाव मांगे गए।वही आयोजन के तहत जहा मंच पर डेढ़ सौ जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवथा रहेगी।साथ ही 50 हजार से अधिक कुर्सियों की व्यव्स्था रहेगी।इसके अलावा सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने आए अलग अलग जिले एवम ब्लॉक के लोगो व कार्यकर्ताओ के लिए भोजन,जलपान,पेयजल की व्यवस्था सहज उपलब्ध रहेगी।वही रायगढ़ विधानसभा के ग्रामीण अंचल से ही 50 हजार से अधिक की संख्या में लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जिला प्रशासन एवं कांग्रेसी पदाधिकारियों में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, डी आई जी रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, एस डी एम गगन शर्मा,जिला पंचायत सी ई ओ जितेंद्र यादव,आयुक्त सुनील चंद्रवंशी,महापौर श्रीमती जानकी बाई काटजू,कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,बसंत डनसेना,हेमलाल साव,अरुण शर्मा,रोहित पटेल,किशोर कसेर,रितेश थवाईत,महामंत्री शाखा यादव,अनिल अग्रवाल,राकेश पांडे,आरिफ हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment