घरघोड़ा – रेंज में इन दिनों 10 हाथियों का दल क्षेत्र के विभिन्न इलाके में विचरण कर रहा है जिसमे से दो दंतैल हाथी आज सुबह दल से अलग होकर रिहायशी इलाके में पहुंच गय जिससे घरघोड़ा रेंज के किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व धरमजयगढ़ वन मंडल से इन हाथियो का प्रवेश घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में हुआ है वही बीते दिनों में जंगली हाथियो ने एक युवक की जान ले ली तो एक हाथी हाथी के बच्चे की मौत की घटना भी सामने आई थी जिसे लेकर इन दिनों घरघोड़ा रेंज के कुछ इलाके के ग्रामीण दहशत के माहौल में है बहरहाल घरघोड़ा रेंज के कोटरी माल और चरमार के आसपास आज दो जंगली हाथि गांव के नजदीक पहुंच गय जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद भगाया गया है वहीं सूचना के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन हाथियो पर निगरानी किए हुए है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।