कॉरोना की जंग में सूरज हो गया अस्त , ग्राम पंचायत ने अपना होनहार सरपंच खोया !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210513 124849

घरघोड़ा में कॉरोना की स्थिति भयावह , हो जाये सावधान … अब तक आठ लोगो की हुई मौत ।।


घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छर्राटाँगर के लोकप्रिय युवा सरपंच सूरज राठिया पिता चंदन राठिया उम्र 31 वर्ष का कॉरोना से मौत हो गई है घरघोड़ा जनपद पंचायत के छर्राटाँगर ग्राम पंचायत की सेवा में परिवार हमेशा लगा रहा पहले पिता स्व. चंदन राठिया ने 2 बार ग्राम पंचायत छर्राटाँगर में सरपंच पद पर रहते हुए लोगो की सेवा की पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए सूरज राठिया को पंचायत संभालने का मौका पंचायत वासियो ने दिया वर्तमान में सबसे युवा सरपंच बन कर और अपने दायित्यों का बखूबी निभाया । आज नजदीकी मित्र से प्राप्त जानकारी अनुसार सूरज राठिया का विगत लगभग 10 दिनों से रायगढ़ क कोविड हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था ,स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था, जीवन मृत्यु की लड़ाई में कल रात मौत ने विजय पाई । सूरज की मौत की खबर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के साथ घरघोड़ा जनपद के जनप्रतिनिधियों व घरघोड़ा नगरवासियों में शोक की लहर है । सूरज राठिया पढे लिखे होने के साथ मिलनसार छवि के कारण अल्प समय मे लोगो से संबंध स्थापित किया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment