विगत दो वर्ष से छोटे ठेले गुमठी वाले कॉरोना की मार झेल रहे है अधिकतर समय ठेला गुमटी बंद करके रखना पड़ा है जिसके कारण लोगो का जीवन यापन करना दुर्भर हो गया गया है , वही आज नगर के छोटे गुमठी ठेला ब्यापारी पर आपदा समय मे प्रशासन ने गुमठी ठेला हटाने , तोड़ने के लिए नगर पंचायत के द्वारा नोटिस भेजा गया , कॉरोना काल मे ठेला गुमठी वालो को नगर पंचायत के द्वारा नोटिस भेजने को लेकर पत्रकार संघ घरघोड़ा निंदा करती है व साथ ही ठेला गुमठी पर होने वाली कार्यवाही को रोकने की माँग की है
आज पत्रकार श्री मनमोहन सिंह राजपूत ,प्रेम अग्रवाल , शैलेश शर्मा , सूरज शर्मा , अम्बिका सोनवानी ने राम सेवक सोनी नायब तहसीलदार घरघोड़ा से मिलकर ठेला गुमटी वालो की समस्या से अवगत कराया गया साथ ही तोड़फोड़ रोकने की मांग की है । पत्रकारों की मांग उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है ।