लैलूंगा–लंबे समय से चले आ रहे ग्राम पंचायत केशला में सचिव मदन बेहरा के भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जनप्रतिनिधियो की शिकायत के बाद टीम गठित कर, जांच पूर्ण कर ली गई है जिसमे सचिव मदन बेहरा के खिलाफ भारी अनियमितता पाई गई ,उप सरपंच गोपी भोय ,पंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई जांच के दौरान भारी अनियमितता पाई गई जिसमे अधूरे निर्माण कार्य, निर्माण कार्य से पूर्व राशी आहरण, फर्नीचर खरीदी का बिल लगाकर लैपटॉप खरीदी, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के नाम से पंचायत मद का आहरण , बोरिंग सुधार कार्य में लापरवाही, आदि अन्य भारी अनियमितता पाई गई। जांच अधिकारी सुमन साय ने बताया कि जांच के प्रथम चरण में ही भारी अनियमितता एवं गलत कार्य किया गया है ग्राम पंचायत केशला में पाए गए सरपंच सचिव के भारी भ्रष्टाचार को लेकर जांच दल की जांच पूरी होने के बाद फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है अब देखना है होगा कि जांच के बाद संबंधित अधिकारी भ्रस्टाचार के लगे आरोपों पर सचिव मदन बेहरा के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।
केशला सचिव मदन बेहरा के खिलाफ हुई जांच के दौरान मिली भारी अनियमिततायें
Updated On: October 1, 2023 10:09 pm