जशपुर जिले के अल्प प्रवास में पहुचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीणों विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की लेखाजोखा पेश करते हुए मोदी सरकार की कार्यकाल का तारीफ की, उन्होंने भूपेश बघेल राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को नरवा घुरुआ बारी और गौठान के नाम पर खूब ठगा है साथ केंद्र की कल्याणकारी योजनाओ को सही ढंग से पालन नहीं करती और उन्होंने राज्य सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की योजना का प्रदेश में बुरा हाल कर दिया, बीजेपी के रमन सिंह ने जिन योजनाओं को शुरू किया वही योजना दिख रही है, भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है, फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच आये है और आगामी चुनाव में केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य सरकार की नाकामी को लेकर जनता को बतलायेंगे !
अजीत गुप्ता संवाददाता