वर्तमान में कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण को देखते हुए बच्चों के विद्यालय बंद कर दिए गए हैं वहीं आंगनबाड़ी में भी बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के घर घर जाकर गर्म खाना और रेडी टू ईट पहुंचाने का आदेश दिया गया है। इस तरह घर-घर जाकर बच्चों को गर्म खाना पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को परेशानी तो हो रही है साथ ही उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा होने का डर सता रहा कहना है कि इस तरीके से घर घर जाकर खाना पहुंचाने से हमारे संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है साथ ही हमारे द्वारा बच्चों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है।
आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे अधिकारी द्वारा हमें आदेशित किया गया है कि बच्चों के घर घर जाकर पका हुआ गर्म भोजन और रेडी टू ईट पहुंचाए इससे हमें बहुत परेशानी हो रही है प्रत्येक बच्चे तक खाना पहुँचते तक खाना भी ठंडा हो जाता है साथ ही हमसे बच्चों को या बच्चों से हमको संक्रमण का खतरा भी है हितग्राहियों का कहना है कि पका हुआ भोजन के जगह सुखा राशन दिया जाता है तो ज्यादा अच्छा रहेगा इससे संक्रमण का खतरा से बचा जा सकता है ।