घरघोड़ा थाना में कुछ दिनों पूर्व अवैध रंगदारी की शिकायत पर एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में कुडुमकेला के रंगदार विमल जायसवाल उर्फ ( पप्पू कबरा ), पवन बंजारा पर घरघोडा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर तहसील न्यायालय पेश किया गया था। यह घटना पुन: देखने में आया तो घरघोडा पुलिस ने विभिन्न गैर जमानतीय धाराओं के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज किये है। प्रार्थी आकाश कुमार अविनाशी निवासी अमरताल थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुडुमकेला के निक्की अग्रवाल का ट्रेलर क्र0 CG 13 L 4511 को चलाने का काम कर रहा हॅूं । दिनांक 09.08.23 को सुबह अकलतरा से अपने वाहन ट्रेलर क्र0 CG 13 L 4511 में गिट्टी लोड करके कुडुमकेला आया एवं गिट्टी को खाली किया । उसके बाद मैं जामपाली कोयला खदान जाने के लिए अपने वाहन ट्रेलर क्र0 CG 13 L 4511 को चलाते हुये ग्राम कुडुमकेला से जामपाली खदान तरफ मेन रोड से जा रहा था । रास्ते में शाम करीब 05.30 बजे डुमरपाली के पास पहूंचा था उसी समय रास्ते में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल और गुलाब अग्रवाल खडे थे मेरी गाडी को दोनो रोकवाकर मुझे निचे उतारकर बोले कि तुम बाहर के आदमी हो यहां रोड में गाडी चलाना है तो 500/ रूपये देना पडेगा नही दोगे तो तुमको गाडी रोड में नही चलाने देंगे तब मैं 500/ रू देने से मना किया तो संजय अग्रवाल एवं गुलाब अग्रवाल दोनो निवासी कुडुमकेला के मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे और अपने वसूली करने वाले लडकों भोज मांझी रामदास महंत व अन्य को बुलाकर उनसे बोले कि इस ड्रायवर को मारो तब मुझे भोज मांझी रामदास महंत व अन्य लडके मुझे गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ झापड लात से मारपीट करके जमीन में गिरा दिये ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है वही थाना प्रभारी शरद चंदा के नेतृत्व आरोपी कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल व गुलाब अग्रवाल , पूर्व सरपंच के बेटा भोजलाल मांझी , रामदास महंत 10 – 12 अन्य घटना के बाद से फरार बताए जा रहे है वही एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है ।