लोन की रकम वसूली करने गए युवको द्वारा महिला से गाली गलौज करने का एक मामला धरमजयगढ़ थाने में आया है जिसमे रिपोटकर्ता जमरगी की महिला ने बताया की उसके द्वारा ग्रामीण कुटा से लोन लिया गया है जिसकी वसूली के लिए शनिवार की सुबह दो युवक आय और रुपया की मांग करते हुए अश्लील शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज देने लगे जिसके बाद शाम को उन्ही युवकों के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग आय और धमकी देते हुए फिर से गाली गलौज करने लगे वहीं घटना के बाद महिला ने इसकी लिखित शिकायत धरमजयगढ़ थाने में कराई है घटना को लेकर महिला ने आगे बताया की
कई माह पहले उन्होंने धरमजयगढ़ स्थित कुटा ग्रामीण बैंक से लोन लिया था जिसकी किश्ते उनके द्वारा पटाया भी जा रहा है।किंतु एक दो दिन भी लेट हो जाने पर वसूली कर्मियों द्वारा गाली गलौज करते हुए रुपयों की मांग की जाती है ऐसे में शनिवार को सुबह के बाद जब शाम को आधा दर्जन से अधिक लोग उनके घर पहुंचकर गाली गलौज शुरू किए तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे तो सभी वहां से भाग गए जिसके बाद रविवार को इस घटना की लिखित शिकायत धरमजयगढ़ थाने में दी गई हैं।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।