---Advertisement---

कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विशेष रिपोर्ट

धरमजयगढ़ – रायगढ़ जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ के कई गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। विकासखंड में कई गांव ऐसे हैं जहां विकास का नामोनिशान नहीं है। यहां रहने वाले ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है।वहीं यहां के विभागीय अधिकारी अपने कुर्सी छोड़कर गांव का दौरा करना नहीं चाहते। ग्रामीण अधिकारियों के पास दौड़-दौड़ कर परेशान हो गए। लेकिन गांव में अब तक शुद्ध पानी नसीब नहीं हुआ। ऐसा ही एक गांव ग्राम

IMG 20230510 WA0396

पंचायत कमोसीनडांड के सड़क पारा में रहने वाले ग्रामीणों का है,जो पिछले कई वर्षो से पेयजल संकट का सामना करना कर रहे है। यहां के ग्रामीण कुंवें का दूषित पानी पीने को मजबूर है तथा तालाब के दूषित जल से नहा कर संक्रामक बीमारियों से कई बार ग्रसित भी हो चुके है पर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन्हे साफ जल मुहैया कराया और न ही अधिकारियों ने इनकी खबर ली ऐसे में इस मुहल्ले के ग्रामीण अब करे तो करे क्या की स्थिति का समाना करते देखे जा रहे है इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया की कुंवा और तालाब का दूषित पानी पीने से की बार वो बीमार पड़ जाते है तथा उन्हें दाद खाज और खुजली जैसे संक्रामक बीमारियों से जूझना पड़ता है वहीं गांव की महिलाओं ने बताया की इस विषय को लेकर उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच को बताया

IMG 20230510 WA0312 1

किंतु ना तो सरपंच ने किसी प्रकार का ध्यान दिया और न ही अफसरों ने उनकी इस समस्या का हल निकाला।आपको बता दें कि इस मुहल्ले में एक हेडपंप भी है किंतु उसमे भी पानी नही निकलता और काफी संघर्ष के बाद अगर निकलता भी है तो गंदा पानी जो पीने योग्य नहीं होता है।

IMG 20230510 211852
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment