---Advertisement---

किसानों के हक पर डाका डालने वाला बिचौलिये फ्रॉड राहुल निगानिया पहुँचा सलाखों के पीछे

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तहसील व नोडल अधिकारी सहित मंडी कम्प्यूटर आपरेटर से साठ गांठ कर रची थी साजिश

लैलूंगा – एक तरफ सरकार किसानों को उचित दाम देकर फसलों की खरीदी कर रही वही कुछ बिचौलिये सरकार की मंशुबो पर पानी फेरने में भी पीछे नही है परंतु सरकार इन जैसे बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्यवाही करने से भी नही चूक रही है इसी कड़ी में एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा ब्लाक की कुछ समितियों में रकबा वृद्धि कर धान की बोगस खरीदी सहित साजिश के तहत धांधली करने वाले रसूखदार विचौलिया राहुल निगानिया की गिरफ्तारी से मामले में शामिल लोगों में हड़कंप मचा दिया है ।

IMG 20221216 WA0063

पूरे मामले में राजपुर मंडी लैलूंगा मंडी में राहुल निगानिया ने तहसील कार्यलय नोडल अधिकारी सहित मंडी आपरेटर से मिलीभगत से साठ गांठ कर किसानों को गुमराह कर रकबा में बेतहासा वृद्धि करवा कर लाखों रुपये की फर्जी राशि का आहरण करने के आरोप में लैलूंगा पुलिस ने आज राहुल निगानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

IMG 20221216 WA0061

पुलिस ने मास्टर माइंड फ्रॉड राहुल निगानिया को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है जांच में कुछ और लोगो के नाम आने की संभावना ब्यक्त की जा रही है अभी दस्तावेजो को खंगालने का काम पुलिस कर रही है जल्द और चौकाने वाले नाम आ सकते है।

IMG 20221216 WA0061 1

आपको बता दे कि पूर्व में किसानों से लिए गए बयान में किसानों ने कहा है कि ना तो उन्होंने रकबा वृद्धि के लिए कोई आवेदन कार्यलय को दिया है ना ही मंडी में स्वयं के द्वारा धान बेचा गया हैं और ना ही दूसरे को अपने खाते में धान बेचने की इजाजत दी है धान बिक्री के बाद भुगतान खातों में आने के बाद बिचौलिए राहुल निगानिया ने राशि निकाल ली है लगभग करोङो में राशि हड़पने की बात सामने आ रही है जांच जारी है पुलिस अभी राहुल से पूछताछ करेगी जिसमें कुछ प्रशासनिक अफसरों के नाम के खुलासे हो सकते है ।

IMG 20221216 WA0060

क्या कहते है

अधिकारी

आज पुलिस ने लैलूंगा के राहुल निगानिया को हिरासत में लिया है राजपुर और लैलूंगा मंडी में बोगस राशि सहित रकबा वृद्धि बढ़ा कर साजिश के तहत राशि हड़पना का मामला है इस पूरे मामले की जांच जारी है दस्तावेजों के आधार पर अभी पुलिस लगी हुई है जल्द ही इसमें और कई नाम सामने आ सकते हैदीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment