---Advertisement---

किशोर बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया युवक कोनपरा निवासी परमेश्वर को 24 घंटे के भीतर तमनार पुलिस बालिका की पतासाजी कर आरोपी को रिमांड पर भेजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220331 195227

थाना तमनार में नाबालिग बालिका के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा बालिका एवं संदेही युवक की पतासाजी कर बालिका को संदेही युवक के कब्जे से दस्तयाब किया गया है । आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक  अभिरक्षा में भेजा गया है । 

IMG 20220331 WA0042


          जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता दिनांक 30.03.2022 को थाना तमनार में उसके 17 वर्षीय बालिका के  दिनांक 26.03.2022 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता उसकी नाबालिग बालिका को परमेश्वर सारथी ग्राम कोनपारा थाना घरघोडा का बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह व्यक्त कर बताया कि परमेश्वर सारथी का आना जाना था, 2 माह पहले घर भी आया था । थाना प्रभारी तमनार द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ संदेही के घर पतासाजी के लिये रवाना किया गया । संदेही के घर ग्राम चिमटापानी में परमेश्वर सारथी के पास से बालिका को दस्तयाब किया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर बालिका आरोपी परमेश्वर सारथी द्वारा भगा ले जाकर शारीरिक शोषण करना बताई । पीडीता का कथन, मुलाहिजा बाद संबंधित अपराध क्रमांक 131/2022 धारा  363 भा.द.वि में  धारा 366(क), 376, भा.द.वि 06 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया एवं आरोपी परमेश्वर सारथी पिता  सुकलाल सारथी उम्र  26 वर्ष निवासी ग्राम कोनपारा थाना  घरघोडा का मुलाहजा कराकर अपराध में गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।




Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment