

बटुराकछार के घायलों को उचित मुआवजा जल्द दे सरकार
रायगढ़- पत्थलगांव में हाल ही में जो घटना हुई जिसमें गांजा तस्करों द्वारा आम नागरिकों को गाड़ी में रौंद दिया गया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु एवं कई लोग घायल हुए।और घायलों में घरघोड़ा तहसील के ग्राम बटूराकछार के ग्रामीण थे और इन ग्रामीणों को अभी तक कोई मुवावजा नहीं दिया गया जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा उत्तरप्रदेश में जाकर घायलों को 50 लाख दिया गया है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक जी के निर्देशानुसार जब तक बटुराकछार के आदिवासियों को न्याय नहीं मिलता क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया जी के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाकर युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा ज्ञात हो कि क्षेत्र के विधायक एक बार भी बटुराकछार गांव के ग्रामीणों का हाल चाल पूछने भी नहीं गए ।
इससे प्रतीत हो रहा है कि क्षेत्र की जनता से विधायक जी कोई सरोकार नही है।भारतीय जनता युवा मोर्चा , बटुराकछार के ग्रामीणों के साथ है एवं लालजीत राठिया को काले झंडे दिखाकर उन्हें अपने कर्तव्यों को याद दिलाने का काम करेगा।














