कार्मेल स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर होने वाले जाम से निजात दिलाने एएसपी माहेश्वर नाग का औचक निरीक्षण , प्रिंसिपल को दिए निर्देश ।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220405 WA0032

रायगढ़ जिले के व्यस्ततम मार्ग घरघोड़ा रोड पर स्थित कार्मेल के पास स्कूल समय मे लंबा जाम लगता है मद्देनजर माहेश्वर नाग एएसपी यातायात ने कार्मेल स्कूल जाकर स्कूल से निकलने वाले सभी रास्तो का निरीक्षण कर वैकल्पिक रास्ता खिलने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया गया , स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण कर वैकल्पिक द्वारों पर कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया जिससे रोड में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग मिलेगा साथ ही स्कूल की तरफ से गार्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

IMG 20220405 WA0033


माहेश्वर नाग एएसपी ( यातायात ) रायगढ़ ने बताया कि उक्त स्कूल में स्कूल टाइम लगने से लेकर छूटने तक यातायात व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा यातायात पुलिस के सिपाही को तैनात किया किया जा रहा है , साथ ही नाबालिग मोटर साइकिल चालक छात्रों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है नाबालिग छात्रों के सम्बंधित पालकों को थाना बुलाकर समझाइश दी जाएगी जिससे पालक अपने नाबालिग बच्चों को बाइक स्कूटी चलाने के लिए नही दे जिससे असमय होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment