
रायगढ़ – सरोज श्रीवास

तमनार / ग्राम पंचायत गोढ़ी के प्रथम सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी तमनार के प्रथम महामंत्री और पूर्व अध्यक्ष स्व. खेमसिंह नायक जी की पहचान पूरे क्षेत्र में एक सैद्धान्तिक और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के रूप में थी, किसी भी परिस्थिति में अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना और सच्चाई को खुल कर बोलना उनकी विशेषता थी।उन्हें तमनार कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष कहना भी कोई अतिश्योक्ति नही होगी उनके अध्यक्ष काल मे जिस प्रकार से कांग्रेस मजबूत हुई और कांग्रेस को विधायक मिला वो उनकी संघर्ष, निष्ठा और कार्यकुशलता का ही परिणाम था। कार्यकर्ता को कैसे जोड़ना है, उन्हें किस प्रकार सम्मान देना है ये उन्हें भलीभांति मालूम था यही कारण है कि आज भी उनके साथ काम किये लोग हमेशा उन्हें याद कर के उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा करते है। यही कारण था की उनके सरपंच रहते अधिकतर विवाद गाँव मे ही निपट जाया करते थे थाना तक जाते ही नही थे इसलिए उनके सरपंच कार्यकाल को थाना रहित कार्यकाल भी कहा जाता था।
आज पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम में कांग्रेस परिवार द्वारा उन्हें नम आँखों से याद किया गया, जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद बाबा जी, जिला कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष श्री मकुंद मुरारी पटनायक जी, श्री माणिक पटनायक जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री बिहारी पटेल जी, श्री बबलू साहू जी, श्री बसंत पटनायक जी, श्री शादी लाल गुप्ता जी, श्री लक्ष्मन निषाद जी, श्री बासुदेव साहू जी, श्री राजू साहू जी, श्री प्रभात पटनायक जी, श्री कमलेश बैरागी जी और विक्की नायक जी उपस्थित थे।

