कलेक्टर रानू साहू का घरघोडा निरीक्षण दौरा कार्यक्रम …. अधिकारियों को दिए निर्देश

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20221228122922

सड़क निर्माण को गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करने के दिये निर्देश – रानू साहू कलेक्टर रायगढ़

बैहामुड़ा गौठान से लेकर आंगनवाड़ी , सीएचसी , यूथ सेंटर सहित जामपाली सड़क निर्माण पीडीएस धान मंडी तक का किया निरीक्षण

जिला सीईओ अबिनाश मिश्रा एसडीएम रोहित कुमार सिंह , तहसीलदार सहित जिले के अधिकारी शामिल रहे।

IMG20221228122922 1

कलेक्टर रानू साहू आज घरघोडा तहसील के निरीक्षण करने आई साथ मे जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा रहे । कलेक्टर के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में स्थित गौठान का निरीक्षण करने पहुची जहाँ उपस्थित गौठान की दीदियों ने कलेक्टर का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । कलेक्टर ने उपस्थित दीदियों से गोबर खरीदी के साथ रेशम उत्पादन मशरूम उत्पादन मुर्गी पालन की जानकारी ली गई , जिसमें दीदीयों ने बताया कि हमने वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर 2 लाख 95 हजार रूपए की बिक्री कर धन अर्जित किया है एवं एक दीदी ने बताया कि खाद की पैसे से स्कुटी भी खरीदी किया है।

IMG20221228125100

ग्राम पंचायत भेंडरा के आश्रित ग्राम चुहकीमार में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया जहाँ मेडम द्वारा बच्चों से पोयम पूछा गया जिसमें 2 बच्चों ने मछली जल की रानी है पढ़कर सुनाया कलेक्टर ने बच्चों को शाबासी देते हुए चॉकलेट बिस्किट का वितरण किया गया साथ ही 2 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया । उपस्थित कार्यकर्ता को बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

IMG20221228131634

वही घरघोडा हॉस्पिटल में महिला वार्ड में जाकर महिलाओं का कुशल क्षेम जाना साथ ही जच्चा बच्चा मेडिसिन विभाग का भी निरीक्षण किया गया । डॉक्टरों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशानुसार मॉकड्रिल संबंध में जानकारी ली। वही हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर को नव निर्माण भवन में गति लाने के निर्देश दिए गए । डॉक्टरों की संख्या को लेकर जानकारी ली गई जिसमे कुछ डॉक्टर दूसरे ब्लाक के हॉस्पिटल में अटैच बताए गए जिस कलेक्टर ने डॉक्टर के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

IMG20221228143831

बालक प्राथमिक शाला के परिसर में स्थित यूथ सेंटर में किचन गार्डन सह बाल वाटिका का पौधा रोपण कर उद्धघाटन कलेक्टर व जिला सीईओ जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया।परिसर में स्थित यूथ सेंटर में चल रहे स्मार्ट क्लास में कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों से मिली और पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध विस्तार से जानकारी ली गई। बुक्स व वाई फाई जैसे अन्य सुविधाओं को लेकर पूछा गया । जिस पर छात्रों द्वारा सुविधाओं में संतुष्टि जताई गई ।

IMG20221228144056

कलेक्टर रानू साहू के पूरे कार्यक्रम में जिला सीईओ अबिनाश मिश्रा एसडीएम रोहित कुमार सिंह तहसीलदार विद्याभूषण साव सीएचएमओ डॉ मधुलिका सिह बीएमओ डॉ एसआर पैंकरा नायब तहसीलदार राम सेवक सोनी बीईओ केपी पटेल सीएमओ नगर पंचायत सुमित मेहता सहित जिला के पीडब्ल्यूडी , शिक्षा विभाग , सहकारिता के अधिकारी स्थानीय पत्रकार प्रेम अग्रवाल , बसंत रात्रे शामिल रहे।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment