तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत औराईमुड़ा में 20 दिसंबर को आयुष स्वास्थ्य मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । शिविर में 328 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , जिसमे 64 मरीजों का शुगर 43 का हीमोग्लोबिन 1 का मलेरिया किया गया ।
शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ उमेश पटेल के नेतृत्व में डॉ अवधेश महापात्र डॉ मनोज दास डॉ प्रेम नारायण डॉ संजीव गुप्ता ,पुरषोत्तम सिदार विजय बेहरा लेब टेक्नीशियन चित्रा तिवारी पी टी एस धरम कार्तिक राम बबीता के विशेष सहयोग से किया गया । आयोजन में गणमान्य नागरिक आंनद बेहरा के साथ डीडीसी बीडीसी सरपंच भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे । आयुष शिविर का लाभ लेने वाले मरीजों के साथ ग्रामीणों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।