धरमजयगढ़ के तेज तर्रार एसडीएम डिगेश पटेल आज विकासखंड के कई स्कूलों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे इस दौरान हाई स्कूल और मिडिल स्कूल जमरगा के शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया साथ ही
भविष्य में भी इस प्रकार निरीक्षण करने
तथा, अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही वहीं स्कूली बच्चों से सामान्य ज्ञान को लेकर एसडीएम ने चर्चा की तथा शिक्षको को पढ़ाई का स्तर सुधारने निर्देशित किया आपको बता दे की रायगढ़ कलेक्टर के निर्देशानुर बुधवार को धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल,तहसीलदार,जनपद सीईओ के द्वारा धरमजयगढ़ के कापू स्थित हायर सेकंडरी स्कूल,हाईस्कूल,मिडिल स्कूल,प्रायमरी स्कूल जिसमे मिरीगुड़ा,खम्हार, बाजारडांड,भोजपुर और जमरगा के स्कूल और किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान हाई स्कूल जमरगा के विजय कुमार और मिडिल स्कूल जमरगा के अमित सिंह स्कूल से नदारद पाए गए जिसे लेकर एसडीएम ने दोनो शिक्षको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी को निर्देशित किया है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।