औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम डिगेश पटेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


नदारद रहने वाले दो शिक्षको पर कार्यवाही।

IMG 20230222 120646

धरमजयगढ़ के तेज तर्रार एसडीएम डिगेश पटेल आज विकासखंड के कई स्कूलों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे इस दौरान हाई स्कूल और मिडिल स्कूल जमरगा के शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया साथ ही

भविष्य में भी इस प्रकार निरीक्षण करने

IMG 20230222 120621

तथा, अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही वहीं स्कूली बच्चों से सामान्य ज्ञान को लेकर एसडीएम ने चर्चा की तथा शिक्षको को पढ़ाई का स्तर सुधारने निर्देशित किया आपको बता दे की रायगढ़ कलेक्टर के निर्देशानुर बुधवार को धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल,तहसीलदार,जनपद सीईओ के द्वारा धरमजयगढ़ के कापू स्थित हायर सेकंडरी स्कूल,हाईस्कूल,मिडिल स्कूल,प्रायमरी स्कूल जिसमे मिरीगुड़ा,खम्हार, बाजारडांड,भोजपुर और जमरगा के स्कूल और किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया।

IMG 20230222 120632

इस दौरान हाई स्कूल जमरगा के विजय कुमार और मिडिल स्कूल जमरगा के अमित सिंह स्कूल से नदारद पाए गए जिसे लेकर एसडीएम ने दोनो शिक्षको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी को निर्देशित किया है।

IMG 20230222 120646 1

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment