ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वाधान एवं जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित 39वां ओ.पी. जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा 22-23 का समापन एपी ब्लास्टर का संस्कार स्काईस टीम पर 10 रनों से रोमांचक विजयश्री के साथ सम्पन्न हुआ। ओ.पी. जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा 2022-23 का समापन कार्यक्रम सी.एन सिंह, कार्यपालन निदेशक, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, रोहित सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा की अध्यक्षता एवं डी.के. भार्गव, उपाध्यक्ष, लायजन एवं जनसम्पर्क विभाग, ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर, जेपीएल तमनार, शिशु सिन्हा, अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा, मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, रामचंद्र शर्मा, सचिव, जिला क्रिकेट संघ रायगढ़, प्रबुद्ध नागरिक राजेन्द्र शर्मा, श्याम भोजवानी, राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार एवं विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये शिशु सिन्हा ने प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे प्रतियोगिता के आयोजन को एक प्रसंशनीय कदम बताया। प्रतियोगिता के शुन्य से शिखर तक के सफर को स्मरण करते हुए उन्होनें कहा कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र व घरघोड़ा की पहचान एवं क्षेत्रवासियों के लिए उत्सव है। उन्होनें जेएसपीएल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा खेलों के विकास के लिए किये जा रहें प्रयासों को प्रसंशनीय बताया तथा ऐसे प्रयास जारी रखने का आग्रह किया
कार्यकम के मुख्य अतिथि सी.एन. सिंह ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लगी घरघोड़ा’ को क्षेत्र का सबसे बढ़िया प्रतियोगिता नवाजते हुए कहा कि-इस प्रतियोगिता में खेलकर क्षेत्र के नौनिहाल व होनहार खिलाड़ी अपने आप को बेहतर खिलाड़ी एवं अपने प्रतिभा को निखार सकते है । उन्होनें प्रतियोगिता के फायनल का दर्शक बनने पर अपने आप को सौभाग्यशाली बताया और आस्वस्त किया कि जेएसपी फाउण्डेशन खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील व अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। उत्सवधर्मी घरघोड़ावासियों ऑल स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्यों को इस शानदार व बेहतरीन आयोजन के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
इस तरह मिली फायनल में धमाकेदार जीत
इससे पहले 06 जनवरी से प्रारंभ 39वाॅ ’ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा’ का फायनल मैच दो दिग्गज टीमों एपी ब्लास्टर और संस्कार स्काईस के मध्य खेली गई। मैच कितना रोमांचक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच का निर्णय अंतिम ओवर में हुआ एवं बेहद ही रोमांचक मैच में एपी ब्लास्टर ने संस्कार स्काईस को 10 रनों से परास्त कर प्रतियोगिता का चैंम्पियन बना।