


लैलूंगा
इंटरनेशनल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलंपियाड का परिणाम 17 फरवरी 2023 को जारी हुआ इस वर्ष डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा लैलूंगा के कक्षा 11 वीं (गणित) का छात्र ऋषभ कुमार गुप्ता, माता श्रीमती हीरा गुप्ता, पिता कान्हू राम गुप्ता ने लैलूंगा सहित राज्य को गौरवान्वित करते हुए छत्तीसगढ़ में रैंक- 1 हासिल किया है।
राष्ट्रीय जोनल स्तर पर रैंक-18 है जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर आता है।
अंतर्राष्ट्रीय जोनल स्तर पर रैंक-68 है जिसमें भारत, सऊदी अरब, कतर, रसिया, सिंगापुर, बांग्लादेश आता है।
ऋषभ गुप्ता शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है जो राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट भी है इन्होंने कक्षा दसवीं में 97.8% अंक हासिल किया था। इनके प्रतिभा से परिवार सहित पूरा कोलता समाज और लैलूंगा अंचल गौरवान्वित है।


