---Advertisement---

ओपी जिंदल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के साथ पंछी फ्लायर्स का शानदार आगाज , सुपर नोवा ने बाजी मारी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 08 17 46 58 25 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

आईपीएल के तर्ज पर घरघोडा के हरेभरे स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे जिंदल मेमोरियल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का मैच पंछी फ्लायर्स V/S लीजेंड वारियर्स के मध्य खेला गया , पंछी फ्लायर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में शानदार 152 रन बनाकर दिया जबकि पंछी फ्लायर्स के दिये गए चेस रन का लीजेंड वारियर्स पीछा करते हुए सिर्फ 102 रन पर पूरी टीम सिमट गई । हरफनमौला खेल का नजारा दिखाते हुए मैन ऑफ द मैच रिषभ तिवारी रहे । टीम के ऑनर संतोष अग्रवाल ने टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी। वही टीम ऑनर द्वारा टीम के उत्साह वर्धन के लिए ढोल नगाड़ों की व्यवस्था की गई जो दर्शकों में आकर्षण का केंद्र रहा । साथ ही टीम के प्रशंषकों के लिए ठंडी में पकोड़े की व्यवस्था की थी । वही सुपर नोवा जनमित्रम V/S एपी ब्लास्टर्स , पंछी फ्लायर्स V/S लीजेंड वारियर्स स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया । आज के शुभारंभ मैच में सुपर नोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसमे एपी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन 8 विकेट खो कर बनाये वही सुपर नोवा जनमित्रम ने 2 विकेट खोकर 17 ओवर 118 रन बना कर एपी ब्लास्टर्स पर जीत दर्ज किया , मैच में मैन ऑफ द मैच सूरज सिंह रहे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment