ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा , अक्षत एराइज की शानदार जीत

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230107 WA0077

घरघोड़ा -ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा में आज अक्षत इराइज ने लीजेंड वारियर्स को 60 रनों से पराजित किया टॉस जीतकर लीजेंड वारियर्स की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया अक्षत अराइस पहले ही गेंद पर झटका लग गया था परंतु उसके बाद हरविंदर का विकेट भी जल्दी गिर गया परंतु रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रवीण कुमार लुहा एवं प्रभात आनंद की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए जिसमें ब्राह्मण 57 गेंदों पर 82 रन एवं प्रभात आनंद यह शानदार 58 रनों का योगदान दिया कप्तान कमलेश शर्मा 18 रनों पर एवं तुषार शर्मा 2 रनों पर नाबाद रहे राजा गोरख अच्छी गेंदबाजी की। 182 रनों का पीछा करते हुए लीजेंड वारियर्स की टीम 20 ओवर में 122 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई जिसमें कमलेश शर्मा 3 विकेट तुषार शर्मा 1 विकेट आयुष 2 विकेट प्रभात आनंद 1 विकेट प्राप्त किए। मैच के अंपायर मलय आइच एवं रोशन देवांगन स्कोरर दीपक साहू एवं सत्संग चौबे थे।
आज का रास्ता दीपक मित्तल संजय सिन्हा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पांडे प्रेम अग्रवाल ने टास करा कर मेज प्रारंभ कराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रवीण कुमार लुहा थे जिनको किरोड़ी तायल आशीष शर्मा सामंत उपाध्याय नीलू पंडा धनंजय चौबेअश्वनी दर्शन शिशु सिन्हा अजय शर्मा बंटी अग्रवाल सन्नू अग्रवाल धीरेंद त्रिपाठी रंजीत कनौजिया पूनम मित्तल की उपस्थिति में मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया कल का मैच प्रातः 8:30 बजे जन मित्रम सुपरनोवा के विरुद्ध एबी ब्लास्टर के मध्य एवं द्वितीय मैच पंछी फ्लायर के विरुद्ध लीजेंड वारियर्स के मध्य खेला जाएगा।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment