ओपी जिंदल क्रिकेट लीग में पंछी फ्लायर्स ने रिषभ के तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत जबरदस्त जीत हासिल किया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 01 08 17 46 58 25 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 3

छत्तीगढ़ क़े उदयमान ऋषभ तिवारी का हरफ़नमौला प्रदर्शन 74 गेंदों में उड़ाये 116 रन

IMG 20230110 WA0073

ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा मैं आज दो मैच खेले गए पहला मैच अनूप रोड वारियर्स एवं सुपरनोवा जन मित्रम के मध्य खेला गया टास सुपरनोवा ने जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया अनूप रोड वारियर्स की टीम 20 ओवर में 149 रन आठ विकेट के नुकसान में बनाएं जिसमें अमित 46 रन राहुल सिदार 58 रन नयन चौहान 32 रनों का योगदान दिया मनीष पन्ना सूरज ने दो-दो विकेट प्राप्त किए अनुकरण वारियर्स की ओर से आज मध्य प्रदेश की ओर से सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल चुके अश्विनी दास ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। 149 रनों का पीछा करते हुए सुपरनोवा जन मित्रम 20 वें ओवर मैं 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कप्तान प्रिंस कन्नौजिया अपना संघर्ष जारी रखें एवं टीम के लिए 45 रनों का योगदान दिया इसके सिवाय अभिषेक सिंह 10 रन बनाए अनुज रोड वारियर्स की ओर से अश्वनी दास एक सलमान दो अमित कुमार 3 विकेट प्राप्त किए इस मैच के मैन आफ द मैच अमित कुंयर रहे।

IMG 20230110 WA0074

आज का दूसरा मैच पंछी फ्लावर एवं पूर्व विजेता पाली फाइटर के मध्य खेला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंछी फायर ने प्रतियोगिता का हाईएस्ट स्कोर मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया जिसमें छत्तीसगढ़ के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात लगा दी 74 गेंदों पर 116 रनों पर नाबाद रहे जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं उसके बाद डेविड ने भी 24 गेंदों पर 47 रन चार छक्कों की मदद से बनाए । पाली फाइटर की टीम शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की परंतु रन रेट के दबाव के कारण पूरी टीम 124 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें उड़ीसा के खिलाड़ी राजकिशन पटेल ने तेज 29 रनों का योगदान दिया पवन 32 रन हिमेश यादव 13 रन पंछी फ्लावर की ओर से देवेंद्र भोजवानी ने 4 विकेट पवनदीप सिंह 2 विकेट ऋषभ तिवारी 1 विकेट प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ तिवारी आज शानदार शतक के लिए ₹21सौ रु का पुरस्कार नागेंद्र सिंह द्वारा ऋषभ तिवारी को दिया गया डेविड को शानदार बल्लेबाजी के लिए नागेंद्र सिंह द्वारा एक ग्यारह सौ रु का पुरस्कार दिया गया, सोनू क्लॉथ की ओर से मैन ऑफ द मैच एवं शतक के लिए गिफ्ट प्रदान किया गया, दोनों मैच के अंपायर महेश दधीचि एवं आदित्य शर्मा थे स्कोरर दीपक साहू सक्षम चौबे क्यूरेटर किशोर पटनायक ग्राउंड प्रभारी कमलेश शर्मा रहे

कल 11 जनवरी को 12:30 बजे संस्कार के विरुद्ध सुपरनोवा जन मित्रम के मध्य एवं 8:30 पंछी फ्लायर्स विरुद्ध अक्षत एराइज के मध्य रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा । घरघोड़ा में विगत 39 साल से अनवरत चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता को नगर वासियों का पूरा स्नेह मिल रहा है एवं ग्रामीण एरिया के भी क्रिकेट प्रेमी दर्शक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आ रहे हैं अपनी-अपनी टीमों को लोक समर्थन दे रहे हैं एवं गाजे-बाजे के साथ लोगों की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है घरघोड़ा नगर प्रारंभ से ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहा है

रणजी ट्राफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने घरघोड़ा मैदान को एक राष्ट्रीय स्तर का मैदान एवं टर्फ विकेट बहुत ही अच्छे स्तर का बताया उन्होंने कहा यहां तो रणजी ट्रॉफी खेलने लायक मैदान है इसके लिए उन्होंने विकेट क्यूरेटर किशोर पटनायक उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और मैदान के लिए पूरे नगर वासियों को साथ ही घरघोड़ा में क्रिकेट के जो सुविधाएं हैं वह बहुत कम जगह रहती हैं।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment