सायबर साइबर सुरक्षा को लेकर रायगढ़ सायबर प्रभारी एसडीओपी दीपक मिश्रा ने लोगों को ठगी से बचने दिए जानकारी.. किसी को भी अपनी बैंक खाता से संबंधित निजी जानकारी साझा न करे.. ओटीपी या लिंक को साझा न करे.. ऑनलाइन लॉटरी या गिफ्ट मिलने के प्रलोभन में कोई भी रकम ट्रांसफर न करे.. कोई अपने आप को बैंक कर्मचारी या अन्य तरीके से संदिग्ध कॉल या एसएमएस करे तो इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में या मोबाईल के माध्यम से 1930 पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं..
ऑनलाइन ठगी के प्रयास करे तो सायबर सेल ने शिकायत के लिए जांरी किए नम्बर 19..
Published On: May 4, 2023 9:16 am