---Advertisement---

एसपी सदानंद कुमार ने जिले के 4 थानों और पुलिस लाइन का किया धुँवाधार निरीक्षण

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230206 055432

थाना में उपलब्ध संसाधनों और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की ली जानकारी

ओडिशा बॉर्डर पर बनाए गए हमीरपुर चेक पोस्ट का लिये जायजा, कर्मचारियों को चौकन्ने रहने के निर्देश

IMG 20230206 055502

आज रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा उड़ीसा बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट तथा ओड़िसा से सटे थाना तमनार लैलूंगा एवं घरघोड़ा पूंजीपथरा का मैराथन निरीक्षण कर वापसी में पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया गया । आज सुबह अचानक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने स्टाफ के साथ धरमजयगढ़ अनुभाग के थानों का निरीक्षण के लिए रवाना हुए सबसे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना तमनार पहुंचे । जहां उपस्थित बल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित कर्मचारियों से उनका हाल चाल जाने, प्रभारी अधिकारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर थाने में उपलब्ध बल एवं संसाधनों की जानकारी लिए । उन्होंने स्टाफ को अनुशासन में रहने तथा थाने में आए पीड़ित की शिकायत, रिपोर्ट पर विधि अनुरूप वैधानिक कार्यवाही का निर्देश दिया गया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओड़िसा बार्ड पर बने हमीरपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया ।

IMG 20230205 WA0100

चेक पोस्ट पर उपस्थित मिले कर्मचारियों को सदानंद कुमार ने प्रत्येक वाहनों की सघन जांच करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये, जिसके बाद एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा थाना घरघोड़ा लैलूंगा और पूंजीपथरा के निरीक्षण पर पहुंचे । सभी थानों उन्हें आमर्स् गार्ड द्वारा सलामी दी गई । श्री सदानंद कुमार ने थाना प्रभारियों से उपलब्ध बल, संसाधनों एवं आवश्यकताओं की जानकारी लिये । थाना में प्राप्त होने वाले शिकायतों, लड़ाई झगड़े के विशेष कारणों के संबंध में चर्चा कर प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक और माइनर एक्ट की कार्रवाई के साथ क्षेत्र में चलित थाने, पुलिस जन चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये हैं । अपने निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों के मालखाना आर्म्स रूम वायरलेस कक्ष सीटीएनएस सेक्शन आगंतुक कक्ष महिला ड्रेस्क, सीसीटीवी कैमरा की निरीक्षण किया गया । उन्होंने प्रभारियों को थानों में आवश्यक साफ सफाई एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को पुराने नष्टीकरण योग्य रिकार्डों के नष्टीकरण की कार्यवाही के लिए निर्देश दिये । वापसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र उर्दना का निरीक्षण किया गया । रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे से जिले में उपलब्ध बल तथा संसाधनों की जानकारी के लिए । उन्होंने रक्षित निरीक्षक को पुलिस लाइन में निवासरत कर्मचारियों एवं पुलिस परिवारजनों से समय-समय पर भेंट कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं पर उचित कार्यवाही कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment