---Advertisement---

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज टीम को मिली बड़ी सफलता

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220722 WA0037

घरघोड़ा पुलिस की गांजा रेड कार्रवाई में 5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

शातिर आरोपी बगैर मोबाइल और पहचान पत्र के साथ पहचान छिपाकर बढ़ा रहा था गांजा बिक्री का नेटवर्क

आरोपी केन्द्रीय जेल में था निरूद्ध, छुटने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 

घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर धरमजयगढ़ मेन रोड़ पर ग्राम कंचनपुर तिराहा पर गांजा डिलीवर करने ग्राहक का इंतजार करते 5 kG गांजा के साथ आरोपी खालिद शेख को पकड़ा गया है । गिरफ्तार आरोपी खालिद शेख ऐसा शातिर आरोपी है, जो बगैर आईडी और मोबाइल रखे अपना नेटवर्क बढ़ा रहा था जिसके मूलत: बंगलादेशी होने और दिल्ली व अन्य राज्यों में क्रिमीनल रिकार्ड की जानकारी मिल रही है । आरोपी पर घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार कल दिनांक 21 जुलाई के दोपहर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना मिला कि धरमजयगढ़ मेन रोड बायपास कंचनपुर तिराहा के पास एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है । सूचना पर थाने से उप निरीक्षक एडमोन खेस हमराह स्टाफ के साथ कार्रवाई के लिये रवाना हुये । मौके पर मुखबिर द्वारा बताये संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे कार्रवाई से अवगत कराते हुए पहले उसके आने का कारण एवं पहचान के संबंध में पहचान पत्र (आईडी) की मांग किये जिसके जवाब में संदेही बताया कि उसके पास ना ही कोई आईडी है और ना ही मोबाइल । संदेही और उसके थैला की ‍विधिवत  तलाशी लेने पर उसमें  5 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 25,500 रूपये का मिला । पूछताछ में आरोपी अपना नाम खालिद शेख पिता मुजफ्फर अली उम्र 32 वर्ष सा. मकान नं. एस/334 ओखला सब्जी मंडी रेल्वे स्टेशन के सामने थाना अमर कालोनी नई दिल्ली हाल मुकाम चांदनी चौंक रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़  (छ.ग.) बताया । साथ ही कबूल किया कि वह अवैध बिक्री के लिये गांजा बेचने घरघोड़ा आया था । आरोपी खालिद शेख पर थाना घरघोड़ा में 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपी के संबंध में अंतराल के जिलों से जानकारी लेने पर आरोपी वर्ष 2015 में डकैती केस में शामिल था जिसे 7 साल की सजा हुई थी जो केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूध था । आरोपी स्वयं को दिल्ली का रहवासी बता रहा है जो मुलत: बंगलादेशी  है । आरोपी का दिल्ली व अन्य राज्यों में भी अपराधिक रिकार्ड है, जिसकी जानकारी संलग्न किया गया जा रहा है । बहरहाल गांजा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह, आरक्षक नंदकुमार पैंकरा और पुरूषोत्तम सिदार की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment