भाभी के अपराध को छिपाने बड़े भाई का रोड़ एक्सीडेंट में मौत की रिपोर्ट दर्ज कराया छोटा भाई
मर्ग जांच में हत्या का खुलासा, आरोपिया गिरफ्तार लैलूंगा पुलिस ने भेजा रिमांड
लैलूंगा पुलिस द्वारा रोड़ एक्सीडेंट के मामले में सभी पहलूओं पर सूक्ष्मता से जांच कर मृतक राम प्रकाश के हत्यारे तक पहुंची । घरेलू झगड़ा में राम प्रकाश की पत्नी उसके साथ झगड़ा, धक्का मुक्की की इस दौरान राम प्रकाश को आयी चोट से उसकी मौत हो गयी । आरोपिया के अपराध को छिपाने मृतक के सगे छोटे भाई ने थाने जाकर उसके भाई की रोड़ एक्सीडेंट से चोट आना और ईलाज दौरान मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08/06/2022 को मृतक राम प्रकाश नागवंशी (45 साल) निवासी कर्राबेंवरा चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर का छोटा भाई राम प्रसाद नागवंशी मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि दिनांक 08/06/2022 के सुबह 08:00 बजे राम प्रकाश घर से अकेला जंगल लकड़ी लेने गया था वापस घर आते समय करीब 11/00 बजे मेन रोड़ मोड़ ग्राम माडो (थाना लैलूंगा) के पास कोई अज्ञात मोटर सायकल का चालक ठोकर मार दिया जिसका हाथ पैर सिर में चोट लगा था जिसे अपने साधन से ईलाज के लिए तैलूंगा अस्पताल लाये थे जो ईलाज के दौरान इसका बड़ा भाई रामप्रकाश का मृत्यु हो गया है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच पर से दिनांक 25.06.2022 को *अज्ञात मोटर सायकल चालक के विरूद्ध धारा 304-A IPC* का अपराध दर्ज किया गया ।
अपराध विवेचना के दौरान गवाहों से पूछताछ में कई विरोधाभाषी तथ्य सामने आया, लोगों की सुगबुगाहट, चर्चा से मामला संदिग्ध जान थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपराध डायरी अपने हस्ते लेकर एसडीओपी दीपक मिश्रा से मार्गदर्शन लेकर गवाहों से बारीकी से पूछताछ किया गया । पुलिस के सूत्रों से थाना प्रभारी को आहत/मृतक राम प्रकाश को घर से एम्बुलेंस से लेकर जाने की बात की जानकारी हुई । प्रथम दृष्टिया मृतक की पत्नी सावित्री नागवंशी और उसके भाई राम प्रसाद पर संदेह हुआ । राम प्रसाद पुलिस से दूरी बनाये था । सावित्री नागवंशी से घटना के संबंध में महिला आरक्षकों के समक्ष कड़ी पूछताछ करने पर घटना की असलीयत बताई कि घटना दिनांक 08.06.2022 को रामप्रकाश नागवंशी और उसके बीच (सावित्री नागवंशी) खाना बनाने की बात को लेकर आपस में झगड़ा विवाद हुआ था जिस पर रामप्रकाश घर के बर्तन को निकाल कर बाहर फेंकने लगा और सावित्री को मारपीट करते हुए उसके गला को दबा दिया था जिसके कारण सावित्री अपने आप को छुड़ाने के लिए जोर से राम प्रकाश को धक्का दी जिससे राम प्रकाश घर के दरवाजा के चौखट पर टकराने से सिर माथे में चोट लगने से बेहोश होकर गिर गया, खून निकलने लगा जमीन में खून के छिंटो को सावित्री लिपाई कर दी । कुछ देर बाद सावित्री का देवर रामप्रसाद बस्ती तरफ से घर वापस आया जिसे सावित्री घटना के बारे में बताई । रामप्रसाद षडयंत्र पूर्वक अपने भाभी सावित्री के साथ मिलकर रामप्रकाश को लकड़ी लाने के लिए जंगल जाना और वापस आते समय अज्ञात मोटरसाइकिल के ठोकर से एक्सीडेंट हो जाने और इलाज दौरान मौत हो जाने की झूठी रिपोर्ट थाना जाकर दर्ज कराया । आरोपिया सावित्री नागवंशी पति राम प्रकाश नागवंशी उम्र 35 साल के मेमोरेंडम कथन पर घटना को स्वीकार की जिस पर प्रकरण में धारा 302, 201, 120(बी), 193, 34 भारतीय दंड विधान की धारा बढ़ाते हुये आरोपिया को दिनांक 28.07.2022 के रात्रि गिरफ्तार कर कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी रामप्रसाद नागवंशी फरार है । प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी एन.आर. मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, सउनि चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक भुखला राम भगत, आरक्षक जॉन टोप्पो की अहम भूमिका रही है ।