खेत में मिला महिला का शव … 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार ,कल रिमांड पर भेजा जाएगा
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस द्वारा ग्राम कटकलिया खेत में मिले महिला के शव की जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है । आरोपी अविवाहित युवक उसी के गांव की महिला (मृतिका) से प्रेम प्रसंग रखकर उसे पत्नी बनाने का दबाव बना रहा था जिसे मना करने पर युवक उसकी हत्या कर दिया और पकड़े जाने के डर से शव को दूसरे खेत में ले जाकर छिपा दिया था । आरोपी युवक ईस्माइल केरकेट्टा को हत्या तथा साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है ।जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 अक्टूबर 22 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को ग्राम कटकलिया सीमांत मनबोध मिर्धा के खेत में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिला । सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम हमराह स्टाफ के साथ ग्राम कटकलिया पहुंचे , जहां शव की शिनाख्त समीप गांव सुबरा सलियापारा की सुशीला केरकेटटा पति स्व0 तेजराम उम्र 36 वर्ष के रूप में हुआ । मृतिका का लड़का अंकित केरकेट्टा (18 साल) बताया कि दिनांक 16/10/2022 के शाम पास के गांव से हॉकी खेलकर घर आया । छोटा भाई और बहन नानी घर में थे। मां सुशीला घर में नहीं थी । दूसरे दिन दिनांक 17/10/2022 के सुबह बडे पिता सुखन बताये कि मां सुशीला को कोई मार कर कटकलिया सीमांत खेत में फेंक दिए हैं । तब जाकर देखा मां का शव खेत के कीचड में चित हालत में पड़ा था आंख, कनपटटी , सीना, गला, कंधा, बांह में चोट था, दोनों पैर मटमैला कपडा से बंधा हुआ था । लैलूंगा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मृतिका के परिवारवालों, गांव के प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ में सुशीला (मृतिका) का किसी से कोई झगड़ा- विवाद का होना नहीं बताये और साथ ही पता चला कि गांव के ईस्माइल केरकेट्टा के साथ सुशीला की अच्छी मित्रता थी । सुशीला के मौत की खबर गांव में होने के बाद भी मौके पर और गांव में ईसमाइल केरकेट्टा नहीं था । पुलिस की टीम गांव में पतासाजी कर ईस्माइल केरकेट्टा को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया । पुलिस की कड़ाई पर उसने सुशीला के साथ प्रेम प्रसंग होना और सुशीला के पत्नी बनकर साथ रहने से इंकार करने पर हत्या करना कबूल किया और घटना का वृतांत बताया । आरोपी ईस्माइल केरकेट्टा पिता सहदेव केरकेट्टा उम्र 26 साल निवासी सुबरा सलियापारा थाना लैलूंगा पुलिस को दिए मेमोरेंडम बयान में बताया कि करीब चार-पांच वर्ष पूर्व से गांव की सुशीला केरकेट्टा के साथ प्रेम संबंध था । दोनों अक्सर खेत में काम करने दौरान मिलते थे और सुशीला के घर आना-जाना भी था । सुशीला को शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहने पर सुशीला इंकार करती थी । दोनों के आपस में मिल-मिलाप की जानकारी गांव के कुछ लोगों को थी । दो-तीन माह पूर्व दोनों के बीच झगड़ा मनमुटाव हुआ था फिर भी मिलते थे । दिनांक 15.10.2022 को दोनों एक साथ लैलूंगा बाजार आए थे । आरोपी ईस्माइल केरकेट्टा बताया कि दूसरे दिन दिनांक 16.10.2022 के शाम सुशीला कटकलिया सीमांत खेत की तरफ बुलाने पर उससे मिलने शाम करीब 6:00 बजे गया था । दोनों खेत में बैठकर बातचीत किए । उसके बाद सुशीला को अब मेरे घर चलो पत्नी बन कर रहना बोला तो सुशीला मना की जिसे तुम्हारे कारण दूसरी लड़की से शादी नहीं किया और तुम मेरे साथ रहने से इंकार कर रही हो कहकर गुस्से में अपने पास रखें लकड़ी के डंडा से उसके सिर और शरीर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किया जिससे सुशीला खेत में गिर गई तब उसके गला, सीना को दबाया जिससे वह मर गई , जिसके बाद उसके कपड़े से दोनों पैर को बांध कर रस्सी फंसाकर खेत मेड से खींचते हुए दूसरे खेत में ले जाकर शव को छुपा दिया था । आरोपी के कबूलनामे के बाद घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और छाता जिसे आरोपी समीप के ईट भट्टा के पास छिपाया था पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है , आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सोमश गोस्वामी, राम रतन भगत, आरक्षक जॉन टोप्पो, पुष्पेन्द्र मराठा, जागेश्वर मरावी की सराहनीय भूमिका रही है ।