डॉ को जेनेरिक दवाईयां लिखने निर्देशित किया ।।
एसडीएम डिगेश पटेल ने धरमजयगढ़ में संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पहुंचकर यहां रखे गए दवाई का अवलोकन किया। उन्होंने दुकान संचालक को क्षेत्र की मांग के अनुसार आवश्यक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। एसडीएम ने कहा कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों को सस्ती और जरूरी दवाई उपलब्ध कराना शासन की मंशा है। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक को जेनेरिक दवाई लिखने निर्देशित किया जिससे आमजन सस्ती दवाई आसानी से खरीद सकें। उन्होंने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के जरूरी दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।आपको बता दे की सिविल अस्पताल में स्थित धनवंतरी मेडिकल में कई बार मरीजों को वापस लौटना पड़ता है जिसे लेकर एसडीएम ने संचालक को आवश्यक दवाईयों को अनिवार्य रूप से रखने निर्देशित किया वहीं डॉक्टर लकड़ा को भी सभी जेनरिक दवा लिखने निर्देशित किया है।