---Advertisement---

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर सेल की सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230316 190611

3 सट्टा खाईवाल समेत 19 सटोरिए गिरफ्तार, नगदी रकम ₹30,020 जब्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा साइबर सेल की टीम को सट्टा खाईवालों और सट्टा पट्टी लिखने वालों पर प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के पालन में आज एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम आज अपने सक्रिय मुखबिरों से जानकारी जुटाकर थाना कोतवाली और चक्रधरनगर क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वालों की मिली सूचना पर सिलसिलेवार तरीके से रेड कार्यवाही किया गया है जिसमें तीन सट्टा खाईवाल- मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शानू निवासी मधुबनपारा रायगढ़, उदय बरेठ निवासी सुपा पुसौर तथा हेमराज बरेठ कबीरचौंक जूटमिल समेत 19 सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे सट्टा (जुआ) में लगी नगद रकम ₹30,020 नकद जप्त कर जुआ सामग्री पेन केलकुलेटर रजिस्टर के साथ करीब 5,00,000 का सट्टा-पट्टी विवरण का हिसाब किताब मिला है । सायबर सेल की सट्टा रेड कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्र में 10 सटोरिए तथा चक्रधरनगर क्षेत्र में 9 सटोरियों को रंगे हाथ सट्टा पट्टी रकम नोट करते पकड़ा गया है जिन पर संबंधित थाने में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्यूत के तहत कार्यवाही के साथ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । सट्टा रेड कार्यवाही में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, प्रदीप गहलोत, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जटवार, महेश कुमार पंडा, नवीन शुक्ला, नंद कुमार पैकरा, प्रताप बेहरा, प्रदीप तिवारी, साविल चंद्रा, सुरेश सिदार, मुकेश यादव, विकास प्रधान और महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment