जिले में लगातार संपत्ति संबंधित अपराधों में लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा थाना प्रभारियों को सतत निगरानी व असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने संबंधी दिशानिर्देश दिया गया है
पेट्रोलिंग के दौरान घरघोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में जिस तरह से क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे है कल शाम 6:00 बजे पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान धरमजयगढ़ रोड में जामपाली खदान के सामने जाम में ट्रक क्रमांक सीजी 13 बी 0609 संदिग्ध हालात पर खड़ी हुई थी पुलिस वालों द्वारा कागजात मांगने पर ट्रक ड्राइवर सुरेश कुमार यादव पिता रामअवध उम्र 36 वर्ष नि बड़गांव थाना अवलिया जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ने ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया गया
जिस पर थाना प्रभारी अमित सिंह के दिशानिर्देश पर कड़ाई से पूछताछ करने पर ड्राइवर द्वारा एसईसीएल से माल निकालना बताया गया वह उक्त अवैध लोहा को पूंजीपथरा प्लांट ले जाकर बेचने की बात कबूल किया । पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ 13 टन 5.20 लाख मूल्य के साथ 10 चक्का ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी को रिमांड पर भेजा गया ।
कारवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अमित सिंह , एएसआई चंदन सिंह नेताम , आर नंदू पैकरा आर नरेंद्र पैंकरा , आर बीरबल भगत शामिल रहे