42 पंचायत वाले छोटे विकास खंड में कुल 475 संक्रमित मरीज है वही महज 3 कंपनियों के 7 प्रभावित ग्राम पंचायत में कुल 242 संक्रमित मरीज , ग्रामीण क्षेत्रों में विकराल रूप ले रही कॉरोना कि दूसरी लहर ।।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है चपेट में बड़े वृद्धा, युवक सभी आ रहे हैं। जिसमें कोरोना से होने वाले संक्रमण की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। इसी कोरोना वायरस ने पिछले वर्ष कोहराम मचाया था। जिसको देखते हुए राज्य सरकार इस बड़ी महामारी में शक्ति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। जिला प्रशासन ने कोरोना की रफ्तार कम हो इसके लिए पूरे जिले को 16 मई तक लॉक डाउन लगा दिया है, लॉक डाउन के बाद भी कोरोन का रफ्तार कम नहीं हो रहा है
घरघोड़ा के नगर के कुछ वार्ड विशेष 3, 4, 5 में व ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक तांडव मचा रखा है संक्रमण की चेन को रोकने के लिए इन वार्डो में स्थानीय प्रशासन को काँटेन्टमेंट जोन बनाना बहुत जरूरी हो गया है ।
आपको बता दे कि 42 पंचायत वाले घरघोड़ा विकास खंड में एसईसीएल , एनटीपीसी, टीआरएन जैसे नामी कंपनियों के प्रभावित गाँव में बहुतायत कॉरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है जिसमे एसईसीएल के प्रभावित ग्राम कुडुमकेला 63 , कुर्मीभवना 12 कुल संख्या 73 है , एनटीपीसी के प्रभावित ग्राम रायकेरा 47 ,बिछीनारा 20 ,कोटरीमाल 37 कुल संख्या 104 है वही टीआरएन एनर्जी के भेंगारी 33 , नवापारा 30 कुल संख्या 63 है इस तरह 3 कंपनी के 7 प्रभावित गाँव मे 242 संक्रमित मरीज है
प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के साथ नगरीय क्षेत्र के लोगो का कहना है क्षेत्र में संक्रमित मरीजों के बढ़ने का मुख्य कारण कम्पनी से जुड़े लोगो का खुले रूप बेरोकटोक से गाँव मे आवागमन करना है जिसका खामियाजा प्रभावित क्षेत्रों के साथ घरघोड़ा को हॉट स्पॉट के रूप में भुगतने के अंदेशा जताया जा रहा है, जिस तरह से नगर से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पूरी तरह बेकाबू होता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए प्रभावित गांव में तत्काल काँटेन्टमेंट जोन बनाकर बाहर से आने जाने वाले बाहरी व्यक्ति के गॉव में प्रवेश पर तत्काल रोक लगाये, जिस तरह से गाँव मे संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है समय रहते कंपनियों से जुड़े या बाहरी लोगों के बेरोकटोक आवागमन पर रोक नही लगाया नही जाता है तो शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र वासियो को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।